Placeholder canvas

सऊदी अरब में महिलाओं के लिए खुले सेना के दरवाजे, तीनों सेनाओं में शामिल होनी की मिली इजाजत

सऊदी अरब से हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अरब के सबसे खास देखों में एक सउदी अरब में देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पहल पर महिलाओं के लिए कई पुराने नियमों बदला गया है और उन्हें कई अधिकार भी दिए गए हैं।

अब महिलाओं को दिए जाने वाले अधिकार की इसी लिस्ट में अब एक और अधिकार शामिल हो गया है, बता दें कि अब सउदी अरब की महिलाएं सेना को देश की सेना में शामिल होने की इजाजत मिल गई हैं। खबरों से मिली जानकारी अनुसार दो साल तक चले विचार विमर्श के बाद सऊदी अरब की डिफेंस मिनिस्ट्री ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना में देश की महिलाओं को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि सऊदी अरब में इस फलने को देश की महीलओं के लिए एक बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है।

सऊदी अरब में महिलाओं के लिए खुले सेना के दरवाजे, तीनों सेनाओं में शामिल होनी की मिली इजाजत

सऊदी अरब की डिफेंस मिनस्ट्री ने थल, वायु और नौसेना में महीलाओं की नियुक्ति के लिए उनसे उनके आवेदन मांगे गए है। देश के फैमस अरब न्यूज की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में अब महिलाओं को मेडिकल सर्विस और रॉयल स्ट्रेटजी मिसाइल फोर्स में भी शामिल होने की इजाजत दे दी है।

इस कदम की शुरूआत में महिलाओं को सिर्फ चार पोस्ट पर भर्ती करने के लिए मंजूरी मिली है। इस स्पेशल रिपोर्ट में कहा तो ये भी गया है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने विजन- 2030 के अंतर्गत सऊदी अरब की महिलाओं आर्मी , लांस हीरो, हीरो, सार्जेंट और स्टाफ सार्जेंट की पोस्ट के लिए अपना एप्लिकेशन भर करती है। अपना एप्लिकेशन जमा करने के लिए महिला और पुरूषो के लिए एक इंटेग्रेटेड पोर्टल शुरूआत कर चुकी है।