Placeholder canvas

UAE में कामगारों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगी लंबी छुट्टी, कंपनियां सैलरी भी नहीं कटेगी

UAE के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MOHRE) ने एक घोषणा करी है और ये घोषणा स्मरणोत्सव दिवस (Commemoration Day) और राष्ट्रीय दिवस पर छुट्टी देने को लेकर है।

जानकारी के अनुसार, UAE के मानव संसाधन और अमीरात मंत्रालय (MOHRE) ने  1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक निजी क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों और कर्मचारियों को स्मरणोत्सव दिवस (Commemoration Day और राष्ट्रीय दिवस पर छुट्टियों की घोषणा करी है। खास बात यह है कि इन छुट्टियों पर सैलरी भी नहीं कटेगी।

MOHRE ने की छुट्टी की घोषणा

वहीं इस घोषणा को लेकर MOHRE ने एक बयान में कहा, “मंत्रालय ने 2021 और 2022 के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश पर यूएई कैबिनेट के प्रस्ताव के कार्यान्वयन में तीन दिवसीय आधिकारिक भुगतान अवकाश की घोषणा की है। चूंकि संयुक्त अरब अमीरात में रविवार की छुट्टी होती है, सोमवार, 5 दिसंबर को काम फिर से शुरू होगा। जिन लोगों की रविवार की छुट्टी है, उनके लिए यह चार दिन का वीकेंड होगा।”

ये भी पढ़ें-अबू धाबी ट्रैफिक जुर्माने पर कैसे पाए 35 फीसदी तक की छूट, जानिए पूरी जानकारी यहाँ

यूएई कैबिनेट ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को समान अवकाश प्रदान किया है। यह निर्णय सुनिश्चित करता है कि दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों को समान संख्या में आधिकारिक अवकाश मिले।

क्या है स्मरणोत्सव दिवस (Commemoration Day)

आपको बता दें, यूएई आधिकारिक तौर पर 30 नवंबर को देश के शहीदों के उनके योगदान और बलिदान को पहचानने के लिए वार्षिक स्मरणोत्सव दिवस मनाता है।

हालांकि, स्मरणोत्सव दिवस (Commemoration Day) की छुट्टी को राष्ट्रीय दिवस अवकाश के साथ जोड़ दिया जाता है, हालांकि, इसके लिए 1 दिसंबर को एक सार्वजनिक अवकाश दिया जाता है ।इसके बाद राष्ट्रीय दिवस होता है, जो 2 और 3 दिसंबर (शुक्रवार और शनिवार) को मनाया जाता है और 4 दिसंबर को रविवार है। इसका मतलब है कि यूएई के नागरिक और कामगार चार दिन के ब्रेक का आनंद लेंगे, जो साल के अंत तक साल का सबसे लंबी छुट्टियां का सप्ताह होगा।

यह इस साल का आखिरी आधिकारिक अवकाश होगा। वहीं इसके बाद साल 2023 की पहली आधिकारिक छुट्टी 1 जनवरी को ग्रेगोरियन न्यू ईयर पर मिलेगी।

आपको बता दें, UAE में जब भी छुट्टी की घोषणा होती है तब उस पर सरकार द्वार कई सारे लाभ भी दिए जाते हैं जैसे फ्री पार्किंग सेवा आदि।

ये भी पढ़ें- कामगारों के लिए राहत की खबर, Dubai के इन 4 नए रूट पर बस सेवा शुरू करेगी RTA, देखें पूरी लिस्ट