Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने की दुबई से इस देश के लिए दो नई उड़ानों की घोषणा, 4 सितंबर से शुरू होगी हवाई यात्रा

कोरोने कहर के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद से UAE की सभी एयरलाइन्स नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच UAE की Emirates एयरलाइन्स ने दुबई से 2 नई उड़ानों के लिए उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, Emirates एयरलाइन्स ने एक हफ्ते में दुबई से लुसका, ज़ाम्बिया के लिए दो नई उड़ानों की घोषणा करी है और ये उड़ाने 4 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं ये उड़ानें Emirates एयरलाइन्स के वैश्विक नेटवर्क को 79 शहरों में बढ़ावा देगा, बल्कि अमीरात में अफ्रीका के नौ जगहों को दुबई से जोड़ेगा।

जानकारी के अनुसार, दुबई से लुसका के लिए ये उड़ानें शुक्रवार और शनिवार को संचालित होंगी और ये उड़ाने दुबई से सुबह 08:20 बजे प्रस्थान करेंगी और दोपहर 1:30 बजे लुसाका पहुंचेगी। वहीं वापसी की उड़ान लुसाका से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 12:25 बजे दुबई पहुंचेगी। वहीं ग्राहक Emirates।com या ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से इन उड़ानों की टिकट बुक कर सकते हैं।

Emirates एयरलाइन्स द्वारा इन उड़ानों के फिर से शुरू होने से ज़ाम्बिया ग्राहकों के लिए दुबई की यात्रा करना आसान हो जाएगा, और एयरलाइन के दुबई हब के माध्यम से यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया प्रशांत और अमेरिका को आगे के कनेक्शन की एक सरणी प्रदान करेगा।इसी साथ संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले यूएई नागरिकों, निवासियों और पर्यटकों सहित सभी इनबाउंड और ट्रांजिट यात्रियों को देश से चाहे जो भी हो, कोविड -19 पीसीआर परीक्षणों से गुजरना होगा।

Emirates एयरलाइन्स ने की दुबई से इस देश के लिए दो नई उड़ानों की घोषणा, 4 सितंबर से शुरू होगी हवाई यात्रा

इससे पहले भी Emirates एयरलाइन्स कई उड़ानों की घोषणा क्र चुकी है और इस बात की जानकारी Emirates एयरलाइन्स ने ट्वीट करके दी है।

आपको बता दें, चीन से फैले कोरोना वायरस के कारण UAE ने सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया थे लेकिन अब UAE ने अन्तराष्ट्रीय उदंमे शुरू क्र दी है जिसके बाद Emirates एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है।