Placeholder canvas

भारत के इस पड़ोसी देश से आने वाली फ्लाइट को Emirates एयरलाइन्स ने किया रद्द, सामने आयी ये बड़ी वजह

कोरोनोवायरस महामारी के बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान सरकार ने विदेशों में फंसे हुए अपने देश के नागरिको को वापस लाने के लिए कई उड़ाने संचलित की है साथ ही emirates एयरलाइन्स ने भी पाकिस्तान से अपने निवासियों को वापस लाने के लिए कई उड़ानों संचलित करी थी। वहीं अब इस बीच emirates एयरलाइन्स ने इन उड़ानों को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, 20 जून को emirates एयरलाइन्स के जरिये 26 यात्री दुबई एयरपोर्ट से होते हुए एमिरेट्स की दूसरी फ्लाइट से हॉन्ग कॉन्ग गए थे। उन लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया और ये टेस्ट पॉजिटिव आया। वहीं बाद में इस बात की जानकारी मिली की ये सभी पाकिस्तान की यात्रा करके आए थे। जिसके बाद emirates एयरलाइन्स ने  पाकिस्तान से आने वाली सभी पैसेंजर उड़ानों को अस्थाई रूप से रोक दिया है।

भारत के इस पड़ोसी देश से आने वाली फ्लाइट को Emirates एयरलाइन्स ने किया रद्द, सामने आयी ये बड़ी वजह

 

वहीं इस मामले को लेकर दुबई स्थित एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, कि “हांगकांग में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की घोषणा के बाद 24 जून से पाकिस्तान के लिए जाने वाली सभी पैसेंजर उड़ानों को अस्थाई रूप से रोकने का निर्णय लिया है। इसी के साथ दुबई emirates एयरलाइन्स ने ये भी कहा है कि घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पाकिस्तान के लिए कार्गो और प्रत्यावर्तन उड़ानें जारी रखेगा और जितनी जल्दी हो सके, सेवा फिर से शुरू की जाएगी।

emirates एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने ये भी कहा कि हम पाकिस्तान में अपने ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जितनी जल्दी हो सके सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं अमीरात द्वारा जारी की गई अनुसूची के अनुसार पाकिस्तान में प्रत्यावर्तन उड़ानों का संचालन करना जारी रखेगा और व्यापार और अन्य जरूरी चीजों के लिए कार्गो सेवाओं का संचालन करेगा।

एयर लाइन की तरफ से कहा गया है कि हम पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही कोई नया उपाय निकाला जाएगा। इसी के साथ एयरलाइन ने ये भी कहा कि हमने लोगों को अपने सभी क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा के लिए बहुत सी सावधानियां बरती हैं आप हमारे सुविधा और सेवाओं के बारे में (www.emirates.com/yoursafety)  पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

भारत के इस पड़ोसी देश से आने वाली फ्लाइट को Emirates एयरलाइन्स ने किया रद्द, सामने आयी ये बड़ी वजह

Emirates एयरलाइन्स ने तीन पाकिस्तानी शहरों इस्लामाबाद, लाहौर और कराची से फंसे हुए यूएई निवासियों को वापस लाने के लिए निर्धारित सेवा फिर से शुरू की थी। लेकिन अब ये सभी यात्रा निलंबित कर दी गयी है।

आपको बता दें, पाकिस्तान में पिछले कुछ हफ्तों में Covid-19 मामलों में जबरदस्त तेजी आई है। और 24 जून बुधवार को यहां पर कोविड-19 मामलो की संख्या 187,400 तक पहुंच गयी है।