Placeholder canvas

Emirates एयरलाइंस ने फिर बढ़ाया इस देश पर लगा फ्लाइट बैन, यात्रियों को हो सकती है मुश्किलें

Emirates एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा उड़ानों का निलंबन करने को लेकर है। दरअसल, Emirates एयरलाइन ने 20 मार्च 2021 तक लागोस और अबूजा के नाइजीरियाई शहरों के लिए उड़ानों का निलंबन बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार, Emirates एयरलाइन ने 14 फरवरी को दुबई से दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया (लागोस और अबूजा) के लिए 10 मार्च, 2021 तक उड़ानों के निलंबन की घोषणा की थी।

वहीं अब “सरकारी निर्देशों के अनुसार, नाइजीरिया (लागोस और अबूजा) से दुबई के लिए यात्री सेवाओं को अस्थायी रूप से 20 मार्च, 2021 तक निलंबित कर दिया गया है। अबूजा और लागोस दोनों से ग्राहक इस तिथि से पहले या इसके साथ यात्रा के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं दुबई स्थित वाहक ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, “पिछले 14 दिनों में जो यात्री नाइजीरिया से जुड़े या जुड़े हुए हैं, उन्हें यूएई में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

Emirates एयरलाइंस ने फिर बढ़ाया इस देश पर लगा फ्लाइट बैन, यात्रियों को हो सकती है मुश्किलें

इसी के साथ एयरलाइन ने ये भी कहा है कि दुबई से लागोस और अबूजा के लिए अमीरात की उड़ानें सामान्य कार्यक्रम के अनुसार चलती रहेंगी। वहीं एयरलाइन ने ये भी कहा है कि “हमें हुई असुविधा के लिए खेद है, और प्रभावित ग्राहकों को बुकिंग के लिए अपने बुकिंग एजेंट या एमिरेट्स कॉल सेंटर से संपर्क करना चाहिए। बयान के अनुसार, अमीरात नाइजीरिया के लिए प्रतिबद्ध है और हम अपने ग्राहकों के लिए दुबई में यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तत्पर हैं।

आपको बता दें, Emirates एयरलाइन ने 20 मार्च 2021 तक लागोस और अबूजा के नाइजीरियाई शहरों के लिए उड़ानों का निलंबन इसलिए बढ़ाया है ताकि इस वायरस के संकर्मं को फैलने से रोका जा सकें। इस वायरस से अभी तक 24 लाह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।