Placeholder canvas

कोरोना संकट के बीच अमीरात ने शुरू किया ड्राइव इन सिनेमा, आधुनिक सिनेमा से मिलेगा दोगुना मजा

New Delhi: इन दिनों जहां कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के सभी देश हैरान परेशान है, वहीं UAE इस परेशानी से लड़ते हुए अपने लोगों कि सुविधाओं को भी पूरा करने की कोशिशें पूरी कर रहा है। इस बार UAE की सरकार ने जो किया हैं ना उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना तू कितनी भी कोशिश कर ले हम इंसानों को परेशान करने कि लेकिन हम हार नहीं मानने वाले है, तुझे हरा कर ही दम लेंगे।

बता दें कि शॉपिंग सेंटर, मॉल और पब्लिक पार्क खोलने के बाद अब UAE सरकार ने लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए नए तरीके से सिनेमा हॉल खोलने का प्रोग्राम बनाया है।

कोरोना वायरस के रोकथाम उपाय के तहत जिस सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करने के लिए देश के सभी मॉल और सिनेमा हॉल बंद हुए थे। वही अब उसी UAE के मॉल ऑफ द अमीरात ने एक पुराने तरिके से सिनेमा प्रेमियों को खुश करने का आडिया ढूंढ निकाला है।

कोरोना संकट के बीच अमीरात ने शुरू किया ड्राइव इन सिनेमा, आधुनिक सिनेमा से मिलेगा दोगुना मजा

फिल्मी लवर्स को वापस उनकी फिल्मी दुनिया में भेजने के लिए मॉल ऑफ द अमीरात ड्राइव इन सिनेमा का वापसी कर रहा है। जी हां ड्राइव इन सिनेमा यहीं वो पुराना आडिया हैं जिससे सरकार लोगों को सिनेमा हॉल वाली फिलिंग देंगी। ड्राइव इन सिनेमा के जरिए आप घर से बाहर थिएटर वाला अनुभव ले सकते है।

हम सभी जानते हैं कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए इस समय सभी सिनेमा हॉल बंद पड़े हुए है। कोरोना से बचाव के लिए जारी किए नियमों में सोशल डिस्टेंसिंग सबसे पहले स्थान पर हैं जिसका पालन हर हाल में जरूरी है। बस इसी को ध्यान में रखते हुए शॉपिंग सेंटर्स की ऊपरी पार्किंग लॉट में एक बड़ी स्क्रीन को एक साथ जोड़ा गया है। जिसके सामने लोग अपनी कार के इंजन को स्विच कर सिल्वर स्क्रिन सिनेमा का आनंद ले सकते है।