Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन्स ने की भारत के इन चार शहरों के लिए नई उड़ानों की घोषणा, अहमदाबाद के अलावा ये शहर शामिल

कोरोना वायरस के कारण सभी अन्तराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गयी थी। जिसकी वजह से खाड़ी देशों में कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं साथ ही भारत में भी कई UAE के लोग फंसे हुए थे। वहीं इन लोगों को वापस अपने देश भेजने के लिए भारत और UAE के बीच एक समझौता हुआ था जिसके बाद UAE की Emirates एयरलाइन्स ने भारत के लिए कई उड़ानों की घोषणा की थी। वहीं इस बीच इस समझौते के तहत emirates एयरलाइन्स भारत के चार और शहरो के लिए नई उड़ानों की घोषणा की है।

दरअसल, भारत और UAE के बीच समझौता हुआ था कि UAE की एयरलाइन्स  12 जुलाई से 26 जुलाई के बीच 15 दिन के लिए भारत आ सकते हैं। जिसके बाद इस समझौते के तहत Emirates एयरलाइन्स ने भारत की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोच्ची, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ाने संचालित की थी। वहीं इस बीच Emirates एयरलाइन्स ने दुबई से भारत के इन चार शहरों के लिए नई उड़ानों की संचालित करने की घोषणा की है।

Emirates एयरलाइन्स ने की भारत के इन चार शहरों के लिए नई उड़ानों की घोषणा, अहमदाबाद के अलावा ये शहर शामिल

Emirates एयरलाइन्स ने भारत के चार शहर अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की है। इसी के साथ 26 जुलाई तक भर के नौ शहरों के लिए उड़ाने संचालित करेगा।

आपको बता दें, इससे पहले 9 जुलाई को भारत ने वंदे भारत मिशन के चरण चार के तहत संयुक्त अरब अमीरात में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए 104 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की थी और इसी दिन भारत ने इन उड़ानों को यूएई के निवासियों को भारत से यूएई तक ले जाने की अनुमति देने के नए समझौते की भी घोषणा की थी।

वहीं इस समझौते के तहत UAE की एयरलाइन्स ने कई सारी उड़ानों की घोषणा करी है और इसके जरिये अभी तक कई UAE निवासी वापस अपने देश भी लौट चुके हैं।