Placeholder canvas

भारत, पाक समेत इन देशों के लिए कम पैसों में Emirates ने की फ्लाइट सेवा देने की घोषणा, जानिए किराया की पूरी डिटेल

दुबई की Emirates एयरलाइन्स ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा भारत, पाकिस्तान, जीसीसी, अफ्रीका, रूस और अन्य देशों के प्रमुख स्थलों के लिए कम पैसों में फ्लाइट सेवा देने को लेकर है।

Emirates एयरलाइन्स ने भारत, पाकिस्तान, जीसीसी, अफ्रीका, रूस और अन्य देशों के प्रमुख स्थलों के लिए 2021 के लिए विशेष किराए की घोषणा करी है। वहीं इस घोषणा के तहत कराची से धापा के रूप में एयरफ़ेयर की शुरुआत कम है और लाहौर, इस्लामाबाद और पेशावर तक dh1,155 है।

वहीं भारतीय शहरों के लिए, एयरफ़ेयर की शुरुआत Dh1,095 से मुंबई, दिल्ली और तिरुवनंतपुरम से होगी जबकि अहमदाबाद के लिए हवाई किराया dh1,185 और dh1,195 से कोच्चि और हैदराबाद, dh1,395 से कोलकाता और dh1,445 से बेंगलुरु तक शुरू होता है।

भारत, पाक समेत इन देशों के लिए कम पैसों में Emirates ने की फ्लाइट सेवा देने की घोषणा, जानिए किराया की पूरी डिटेल

इसी के साथ जीसीसी क्षेत्र में, जेद्दाह के लिए विशेष किराये की शुरुआत Dh1,345 से होती है; Dh1,425 से रियाद और Dh1,515 से मदीना से शुरू होगा। वहीं अफ्रीका के लिए, दुबई से dh595 से खार्तूम, dh1,695 से काहिरा, dh1855 से एन्तेबे (युगांडा), dh1,895 से दार एस सलाम और धारे से 3535 से हरारे तक विमान सेवा शुरू कर रहा है।

इसी के साथ अन्य देशों में, इस्तांबुल के लिए विमान किराया Dh1,605 से शुरू होता है; Dh1,855 से अम्मान, Dh1,995 सेबू के लिए, Dh1,995 से मास्को, सिंगापुर के लिए Dh2,195, बैंकॉक से Dh2,275, बैंकॉक के लिए Dh2,555 और वियना से Dh2,775 से फुकेत तक है।वहीं ये सभी इकोनॉमी क्लास के किराए 1 फरवरी, 2021 से 15 जून, 2021 के बीच की यात्रा के लिए हैं।

भारत, पाक समेत इन देशों के लिए कम पैसों में Emirates ने की फ्लाइट सेवा देने की घोषणा, जानिए किराया की पूरी डिटेल

 

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से UAE समेत कई देशों ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी दी थी। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा ओग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं अब UAE ने हाल ही में अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। साथ ही कई सारे ऑफर की भी पेशकश कर रही है।