Placeholder canvas

अभी-अभी: भारत से UAE आने वाली फ्लाइटों पर 30 जून तक बढ़ाई गई रोक, Emirates एयरलाइंस ने करी घोषणा

भारत से दुबई संग पूरे अरब अमीरात जाने के लिए यात्रियों को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल अमीरात एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि भारत से यूएई जाने वाली फ्लाइटों पर प्रतिबंध 30 जून तक के लिए बड़ा दिया गया है। इस बात की जानकारी अमीरात एयरलाइंस की तरफ से रविवार ( 30 मई) दी गई है। ऐसे में यह खबर उन प्रवासी और कामगारों के लिए मुश्किल भरी हो सकती है, जो या तो अपने काम पर यूएई लौटना चाहते हैं या फिर परिवार अथवा अन्य जरूरी काम से यूएई जाना चाहते हैं।

एयरलाइंस ने जानकारी दी है कि, जो भी यात्री पिछले 14 दिनों में भारत से होकर गुजरे है उन सभी यात्रियों को अरब अमीरात के किसी भी जगह आने की अनुमति नहीं दिया जाएगा।

अभी-अभी: भारत से UAE आने वाली फ्लाइटों पर 30 जून तक बढ़ाई गई रोक, Emirates एयरलाइंस ने करी घोषणा

हालांकि एयरलाइन ने कहा कि प्रतिबंधित यात्रियों में उन यात्रियों को छूट दी जाएगी, जो यूएई के नागरिक हो। या फिर यूएई गोल्डन वीजा धारक अथवा राजनयिक मिशन के सदस्य हो। और संशोधित COVID 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हो। इन सभी को भारत से यूएई की यात्रा के लिए छूट दी जाएगी।

एयरलाइंस ने यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए दो तरह की सुविधा दी है। इसमें कहा गया है कि या तो यात्री भविष्य की उड़ान के लिए टिकट सुरक्षित कार ले।

अभी-अभी: भारत से UAE आने वाली फ्लाइटों पर 30 जून तक बढ़ाई गई रोक, Emirates एयरलाइंस ने करी घोषणा

 

एयरलाइन ने यात्रियों को रद्द बुकिंग के लिए दो विकल्प दिए। यात्री भविष्य की उड़ान के लिए अपने टिकट रखने का विकल्प चुन सकते हैं। इस मामले में, उन्हें एयरलाइन को कॉल करने की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि आवश्यक जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता होगी।

दूसरा विकल्प वैकल्पिक तिथि के लिए उड़ान को फिर से बुक करना है, जिसके लिए एयरलाइन ने सिफारिश की है कि प्रभावित यात्री अपने संबंधित ट्रैवल एजेंटों या बुकिंग कार्यालय से संपर्क करें।

अभी-अभी: भारत से UAE आने वाली फ्लाइटों पर 30 जून तक बढ़ाई गई रोक, Emirates एयरलाइंस ने करी घोषणा

जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत से यूएई के लिए उड़ानें पहली बार 24 अप्रैल को रात 11.59 बजे से निलंबित कर दी गई थीं। वर्तमान में भारत को प्रभावित करने वाले कोविड -19 की एक घातक दूसरी लहर की वजह से यूएई के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) द्वारा इसे 4 मई को आगे बढ़ाया गया था।