Placeholder canvas

मेरी मां गुजर गई, बच्चों का देखभाल मेरे नौकरी पर निर्भर है, प्लीज फ्लाइट शुरू करे; यात्री के गुजारिश पर Emirate ने दिया ये जवाब

भारत से यूएई जाने के लिए प्रवासी और कामगार फ्लाइट प्रतिबंध के कारण लगातार परेशान है। वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द भारत-यूएई फ्लाइट शुरू हो और वापस अपने काम पर लौट सके। हालांकि बीते कुछ समय से देखा जाए तो अमीरात एयरलाइन समेत अन्य एयरलाइंस फ्लाइट प्रतिबंधों की तारीख बदल गई है। इसकी वजह से यात्रियों के बीच थोड़ी असमंजस की स्थिती बन चुकी है।

इसी बीच तमाम यात्री एयरलाइंस से ट्वीट पर सवाल पूछ रहे हैं और गुजारिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भारत- यूएई फ्लाइट से प्रतिबंध हटे और वापस अपने काम पर यूएई जा सके। ऐसे ही एक यात्री, जिन्होंने अमीरात एयरलाइंस से ट्वीट कर गुजारिश की कि वो जल्द से जल्द फ्लाइट चालू करें।

यात्री ने अमीरात एयरलाइंस से फिर से फ्लाइट शुरू करने की गुजारिश करते हुए कहा कि कृपया भारत से यूएई के लिए फ्लाइट खोल दीजिए। मेरी मां गुटजर चुकी है। मेरे परिवार और बच्चों का भरण-पोषण मेरे नौकरी पर निर्भर है। प्लीज एक पिता के रूप में विचार करें।

वहीं अब Emirates एयरलाइन ने इस ट्वीट का जवाब दिया है कि हेलो सोबना, भारत से हमारी उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित हैं और हमारे पास अभी तक फिर से शुरू होने की पुष्टि की तारीख नहीं है। मैं आपको नवीनतम जानकारी के लिए हमारे यात्रा अपडेट पृष्ठ पर नज़र रखने की सलाह दूंगा।

इससे पहले Emirates एयरलाइन ने यात्रियों को सूचित किया कि भारत से दुबई के लिए उड़ानें निलंबित हैं। हालांकि, स्थिति गतिशील है और यात्रा प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों में कोई भी बदलाव तुरंत अपडेट किया जाएगा।

इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात के सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले यात्रियों को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि अगली सूचना तक आने वाली यात्रा को निलंबित कर दी गयी है।

मेरी मां गुजर गई, बच्चों का देखभाल मेरे नौकरी पर निर्भर है, प्लीज फ्लाइट शुरू करे; यात्री के गुजारिश पर Emirate ने दिया ये जवाब

आपको बता दें, भारत से दुबई के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 39 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।