Placeholder canvas

यात्री ने पूछा सवाल- हम अप्रैल से यहां फंसे हुए हैं, भारत से UAE की उड़ानें कब शुरू करेंगे? जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

भारत से यूएई जाने के लिए फ्लाइट पर इस वक्त रोक लगी हुई है। ऐसे में हजारों की तदाद में भारतीय प्रवासी और कामगार फिर से फ्लाइट शुरू होने के इतंजार मे हैं। दरअसल भारत के हजारों की तदाद में ऐसे प्रवासी और कामगार दुबई समेत पूरे अरब अमीरात में रहते हैंं, जो वहां पर नौकरी करते हैं और अपने परिवार का जीविका चलाते हैंं, लेकिन जब से फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा हैं। वो अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं और अब लंबे समय से लगे प्रतिबंध की वजह से उनके नौकरी का संकट गहरा गया है।

वहीं इसी बीच Emirates एयरलाइन ने अपडेट जारी करते हुए कहा कि अब उड़ानें 15 जुलाई से शुरू करने की उम्मीद है। इससे पहले में दुबई के प्रमुख वाहक Emirates एयरलाइन लगातार फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की तारीख को बढ़ा रही थी।

भारत से यूएई जाने वाले फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की तारीख लगातार बढ़ने की वजह से अब यात्री परेशान हो चुके हैं। ऐसे ही एक यात्री गार्गी घोष हैं, जिन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल से अमीरात एयरलाइन को ट्वीट कर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल किया कि आप वास्तव में भारत से यूएई की उड़ानें कब शुरू करने जा रहे हैं? हम अप्रैल से यहां फंसे हुए हैं और एयरलाइंस हर 15 दिनों में उड़ान खोलने और स्थगित करने की घोषणा कर रही हैं।

वहीं अमीरात एयरलाइन ने जवाब दिया है कि हाय गार्गी। हमें भारत से दुबई के लिए अपने संचालन के बारे में और अपडेट प्राप्त करना बाकी है। जैसे ही हमारे पास अधिक जानकारी होगी हम उड़ान कार्यक्रम की घोषणा करेंगे। हम अनुशंसा करते हैं कि आप नवीनतम जानकारी के लिए हमारे यात्रा अपडेट पृष्ठ पर नज़र रखें। इसके साथ ही अमीरात एयरलाइन की तरफ से एक लिंक भी शेयर की गई है।

यात्री ने पूछा सवाल- हम अप्रैल से यहां फंसे हुए हैं, भारत से UAE की उड़ानें कब शुरू करेंगे? जानिए अमीरात ने क्या दिया जवाब

इससे पहले Emirates एयरलाइन ने यात्रियों को सूचित किया कि भारत से दुबई के लिए उड़ानें पर लगे प्रतिबंध पर स्थिति गतिशील है और यात्रा प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों में कोई भी बदलाव तुरंत अपडेट किया जाएगा।

इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात के सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भारत से संयुक्त अरब अमीरात जाने वाले यात्रियों को अधिक इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि अगली सूचना तक आने वाली यात्रा को निलंबित कर दी गयी है।

आपको बता दें, भारत से दुबई के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 39 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।