Placeholder canvas

Emirates एयरलाइन ने दी जानकारी, 29 अगस्त से अरब अमीरात के लिए नाइजीरिया से फिर शुरू होगी उड़ानें

Emirates एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा नाइजीरिया की उड़ानों को लेकर है। दरअसल, Emirates एयरलाइन के अनुसार, 29 अगस्त से नाइजीरिया से अरब अमीरात के लिए उड़ानें फिर से शुरू हो रही है। ऐसे में यात्रियों के लिए नाइजीरिया से उड़ानों की बुकिंग 29 अगस्त से उपलब्ध हैं।

जानकारी के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में, अधिकारियों ने घोषणा की थी कि छह देशों में फंसे यूएई के निवासी जहां से यात्री प्रवेश निलंबित कर दिया गया था हालांकि, अमीरात ने बाद में घोषणा की कि नाइजीरिया से आने-जाने वाली उड़ानें 20 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।

साथ ही एयरलाइन ने उस समय कहा था, जो ग्राहक पिछले 14 दिनों में नाइजीरिया से आए हैं या उससे जुड़े हैं, उन्हें दुबई के लिए जाने वाली किसी भी अमीरात की उड़ानों की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रभावित उड़ान बुकिंग रद्द कर दी गई है।

वहीं शनिवार को एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए एक ग्राहक सेवा प्रतिनिधि ने कहा, “नाइजीरिया से पहली फ्लाइट 29 अगस्त को उपलब्ध है। इसके साथ ही एयरलाइ की तरफ से यात्री को यात्रा अपडेट और उड़ान उपलब्धता के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखने की बात कही है।

आपको बता दें, ये यात्रा प्रतिबंध कोरोना वायरस के कारण लगाया गया है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।