skip to content

Emirates एयरलाइंस ने फिर बढ़ाया इस देश पर लगा फ्लाइट बैन, यात्रियों को हो सकती है मुश्किलें

दुबई की Emirates एयरलाइन ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा अमीरात नाइजीरिया से आने और जाने वाली उड़ानें निलंबित करने को लेकर है। दरअसल, Emirates एयरलाइन ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि नाइजीरिया से आने और जाने वाली उड़ानें 31 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।

जानकारी के अनुसार, Emirates एयरलाइन ने अपनी वेबसाइट को नवीनतम एडवाइजरी के साथ अपडेट किया है। इसमें बताया गया है कि जो यात्री पिछले 14 दिनों में नाइजीरिया से आए हैं या उससे जुड़े हैं, उन्हें दुबई के लिए अमीरात की किसी भी उड़ान पर अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही ये भी कहा है कि प्रभावित उड़ानों की बुकिंग रद्द कर दी गई है।

Emirates एयरलाइंस ने फिर बढ़ाया इस देश पर लगा फ्लाइट बैन, यात्रियों को हो सकती है मुश्किलें

वहीं Emirates एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपडेट और उड़ान की उपलब्धता के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट की निगरानी जारी रखें।

इसी के साथ एयरलाइन ने ये भी कहा है कि “यदि आपकी उड़ान को रद्द कर दिया गया है या Covid19 प्रतिबंधों के कारण मार्ग के निलंबन से प्रभावित है, तो आपको हमें फिर से बुकिंग के लिए तुरंत कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप बस अपने अमीरात के टिकट को रोक सकते हैं जब उड़ानें फिर से शुरू होने पर और नई यात्रा योजनाएँ बनाने के लिए बुकिंग कार्यालय से संपर्क करें।

आपको बता दें, Emirates एयरलाइन ने यात्रा निलंबित कोरोना वायरस के कारण की है ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।