Placeholder canvas

UAE जाने वाले भारतीय लोगों को राजदूत पवन कपूर ने दी राहत की खबर, ट्वीट करके दी यात्रा की अहम जानकारी

जहां इस समय कोरोना वायरस की वजह से खाड़ी देशों से भारतीय प्रवासी वापस स्वदेश लौट रहे है। वहीं इस बीच भारतीय राजदूत भारतीय लोगों को यूएई प्रवेश करने को लेकर एक अहम जानकारी दी है।

यूएई के भारतीय राजदूत पवन कपूर ने जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा करी है कि यूएई ने हाल ही में नए वीजा जारी करना शुरू किया है, इसलिए हमने भारत में अधिकारियों से सिफारिश की है कि वे भारतीयों को यूएई की यात्रा करने के लिए वैध वीजा की अनुमति देने पर विचार करें। हम एक शुरुआती फैसले के लिए आशान्वित हैं।

इसी के साथ इस मामले को लेकर दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास डॉ. अमन पुरी ने कहा कि एक बार संशोधित, संयुक्त अरब अमीरात में परिवारों के साथ और नए निवास वीजा वाले जिन लोगों को अभी तक पासपोर्ट में मुहर नहीं लगी है, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, डॉ. पुरी ने कहा कि यह ‘रोजगार की तलाश’ के उद्देश्य से यात्रा करने की योजना बनाने वालों तक नहीं है।

वहीं राजदूत की घोषणा संयुक्त अरब अमीरात के प्रवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है जो इस कोरोना वायरस की वजह से अभी भी भारत में फंसे हुए हैं। कई लोग ऐसे है जो अपने घरवालो से दोबारा मिलने का इंजतार कर रहे हैं तो कई लोग संयुक्त अरब अमीरात में अपनी नौकरी पर लौटने के इंतजार में हैं।

आपको बता दें, सोमवार को राजदूत ने अस्थायी भारत-यूएई के बीच यात्रा को लेकर हुए समझौते की घोषणा की,  जो 12 जुलाई को शुरू हुआ और इसे 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

UAE जाने वाले भारतीय लोगों को राजदूत पवन कपूर ने दी राहत की खबर, ट्वीट करके दी यात्रा की अहम जानकारी

वहीं ये करार केवल उन लोगों तक सीमित है जिनके पास वैध निवास वीजा है इसी के साथ इन यात्रियों को UAE जाने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (ICA) या जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स (GDRFA) से प्री-ट्रैवल अप्रूवल प्राप्त करना होगा। साथ ही सरकार द्वारा अनुमोदित प्रयोगशालाओं से मान्य एक Covid-19 नेगेटिव PCR टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।