Placeholder canvas

ब्रिटेन से फैलने वाले कोरोना के नए स्‍ट्रेन की वजह इन देशों ने किए अपने बॉर्डर सील

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन मिलने की घोषणा करी है और इस वजह से कुवैत और सऊदी ने यहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन की वजह से इन देशों पर बड़ी मुसीबत आ सकती है।

जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन दूसरे देशों में भी फैलना शुरू हो गया है। वहीं ब्रिटेन में नए स्‍ट्रेन की जानकारी सामने आने के बाद यूरोपीय देशों ने भी ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के आने पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। वहीं यूरोपीय देश दूसरे देशों से आने वाली रेल सेवा को भी फिलहाल बंद करने पर विचार कर रहे हैं। बेल्जियम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि वो अपनी हवाई और जमीनी सीमा को एहतियातन बंद कर रहा है। वहां की सरकार ने बेल्जियम और ब्रिटेन के बीच चलने वाली प्रसिद्ध यूरोस्‍टार रेल सर्विस को भी बंद करने का फैसला लिया है।

ब्रिटेन से फैलने वाले कोरोना के नए स्‍ट्रेन की वजह इन देशों ने किए अपने बॉर्डर सील

नीदरलैंड ने भी वायरस के नए स्‍ट्रेन मिलने की खबर के बाद अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला लिया है। जर्मनी ने भी ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका से आने वाली सभी विमान सेवाओं को कुछ समय के लिए रद कर दिया है।

इसी के साथ वायरस के इस नए स्‍ट्रेन कि वजह से सऊदी अरब और तुर्की ने इस पर सबसे पहले एहतियाती कदम उठाते हुए सभी विदेश यात्राओं पर एक सप्‍ताह के लिए रोक लगा दी है। इस दौरान कोई विमान देश के बाहर न जाएगा और न ही आएगा। इसके अलावा दोनों ही देशों ने अपनी जमीनी सीमा से भी आने वालों के लिए बॉर्डर को पूरी तरह से बंद कर लिया है।

वहीं इस नए स्‍ट्रेन को लेकर ब्रिटेन के पीएम ने जानकारी दी कि देश में मिला ये नया स्‍ट्रेन करीब 60-70 तक संक्रामक है। लिहाजा ये पहले से ज्‍यादा खतरनाक है। उनके मुताबिक इसकी वजह से अस्‍पतालों में मरीजों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है।

आपको बता दें कि ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्‍ट्रेन के बारे में अभी तक ज्‍यादा कुछ सामने नहीं आ सका है। ब्रिटेन में अबतक 361,000 केस सामने आ चुके हैं, वहीं कुल 6,000 मौतें हुई हैं, जोकि खाड़ी देशों में सबसे ज्यादा है।