Placeholder canvas

दुबई में महिलाओं ने पेश की अनोखी मिसाल, पहली बार तीन महिला बस ड्राइवरों की हुई भर्ती

कोरोना कहर के बीच दुबई में महिलाओं को लेकर एक अनोखी मिसाल पेश की गयी है कि महिला भी पुरुष की बराबरी कर सकती है। इसी के साथ इस वजह से महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगी।

दरअसल, दुबई में सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने तीन महिला ड्राइवरों को नियुक्त किया है जो कि दुबई में बसों चलायेगी और इस बात की जानकारी  सड़क और परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने दी है।

सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट करके दी है। प्राधिकरण ने महिला बस चालकों के पहले बैच की भर्ती की है, जो अपने जिन्होंने 3 जुलाई से बस चलाना शुरू कर दिया है। वहीं जिन महिलाओं ने बस चलाना शुरू किया है वो दुबई के तीन मार्गों पर बस चलाएगी।

वहीँ इस विडियो में देखा जा सकते है कि कैसे आरटीए ने इन सभी महिला ड्राइवर को बस को लेकर सभी जानकारी दी साथ ही सभी टेस्ट पास करने के बाद उन्हें बस चलाने की परमिशन दी वहीं इस इस विडियो में ये भी देखा जा सकता है कि ये सभी महिला ड्राइवर किस तरह से बस चला रही है साथ ही सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।

वहीं आरटीए ने कहा कि यह यह पहल करने वाली क्षेत्र की पहली इकाई है। आरटीए की पब्लिक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के सीईओ अहमद हाशिम बहरोजियान ने कहा, “यह कदम पुरुषों के वर्चस्व वाले क्षेत्र में महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करता है।” “यह पहल मध्य पूर्व क्षेत्र में अभूतपूर्व है। यह कदम आरटीए के महिलाओं को सशक्त बनाने और विभिन्न नौकरियों में लिंग संतुलन हासिल करने के सिद्धांत के साथ भी संगत है।” आपको बता दें, आरटीए में 165 महिलाएं टैक्सी चलाती हैं, 41 chauffeuring limos में और 1 महिला स्कूल बस चलती है।