Placeholder canvas

Dubai visa: GDRFA ने करी घोषणा, अब ई-मेडिकल परीक्षण ही करेगा स्वीकार

दुबई के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) ने एक नई घोषणा करी है और ये घोषणा दुबई के निवासियों के लिए है। दरअसल, जनरल डायरेक्टरेट ऑफ़ रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स (GDRFA) ने एक नई अधिसूचना जारी की है कि 14 फरवरी, 2021 से, प्राधिकरण केवल इलेक्ट्रॉनिक रूप से चिकित्सा परीक्षण के परिणाम प्राप्त करेगा।

जानकारी के अनुसार, पहले  निवासी वीजा जारी करने के लिए मेडिकल टेस्ट के परिणाम का प्रिंट आउट जमा करते हैं। लेकिन अब 14 फरवरी से, GDRFA संबंधित विभागों के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक लिंक सक्रिय करेगा, जो प्रिंट आउट की आवश्यकता को समाप्त करेगा।

वहीं यह दुबई पेपरलेस रणनीति के अनुरूप है, जो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि दुबई के सरकारी विभागों के किसी भी कर्मचारी या ग्राहक को 2021 के बाद किसी भी पेपर को प्रिंट करने की आवश्यकता नहीं होगी।

दुबई के साथ कई जगहों पर पेपरलेस  रणनीति के त्रेह्त कम हो रहा है ताकि पेपर की बचत हो सकें साथ इस समय दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के संकर्मं को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोगों की मौत ही चुकी है साथ ही 10 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से संक्रमण को रोकें के लिए ये बड़ा फैसला लिया गया है।