Placeholder canvas

दुबई में चमकी यूपी के कामगार की किस्मत, अब 25 साल तक हर महीने मिलेंगे इतने लाख रुपये

UAE: यूपी के आदिल की अचानक किस्मत चमक गई। दरअसल अब अगले 25 सालों तक उन्हें हर महीने उन्हें 5.5 लाख रुपये मिलेंगे।

दुबई में काम करने वाले एक भारतीय आर्किटेक्ट को संयुक्त अरब अमीरात में 1 मेगा पुरस्कार का पहला विजेता घोषित किया गया है। ऐसे में अब बिना कुछ किए अगले 25 सालों तक उनके खाते में हर महीने 5.5 लाख रुपये उनके खाते में आते रहेंगे। न तो उन्हें नौकरी करने की जरूरत है न कोई कारोबार।

दुबई में आदिल की पलटी किस्मत

आदिल दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी में इंटीरियर डिजाइनर सलाहकार के रूप में काम करता है। लॉ’ट’री लगने के बाद आदिल को हर महीने 25 साल तक 25000 दिरहम यानी करीब 5,59,822 रुपए मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से दुबई के लिए प्रवासी बेहद सस्ते में करें हवाई सफर, जानिए कितना है संभावित किराया

वही कंपनी टाइचेरोस के मार्केटिंग प्रमुख पाल चैडर ने बताया कि इस लॉटरी की लॉन्चिंग के 8 सप्ताह से भी कम समय में हमें अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम इसे फास्ट फाइव इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका है।

घर में अकेले कमाने वाले हैं आदिल

वहीं आदिल ने बताया कि वह घर में सिर्फ अकेले कमाने वाले हैं। उनके भाई की कोरोनावायरस गई थी परिवार का भरण-पोषण वही कर रहे हैं। बुजुर्ग माता-पिता और एक 5 साल की बेटी है।

Gulf News ने जानकारी दी है कि 29 तारीख को जब FAST 5 ड्रॉ के विजेता के नामों की घोषणा की गई तो आदित का नाम पहले नंबर पर था। आदिल को भरोसा नहीं था कि वो इनाम जीत पाएंगे।  एमिरेट्स ड्रा के नाम से इस आयोजन को 8 हफ्ते पहले जारी की गई थी। आदिल लॉ’टरी का टिकट किस्मत आजमाने के लिए खरीदा था।

ये भी पढ़ें- दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा अधिक फायदा, जानिए वजह