Placeholder canvas

कोविड -19 नियमों के उल्लंघन करने पर दुबई इकोनॉमी ने की बड़ी कार्रवाई, एक कैफे हुआ बंद, 7 दुकानों पर लगा जुर्माना

कोविड-19 नियम का उल्लघंन करने के मामले में दुबई इकोनॉमी तेजी से कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर दुबई इकोनॉमी ने बड़ी करवाई की है।

दरअसल, दुबई इकोनॉमी ने कॉफी शॉप को बंद करवा दिया क्योंकि यहां पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लघंन किया जा रहा था जिसकी वजह से दुबई इकोनॉमी ने करवाई करते हुए कॉफी शॉप को बंद कर दिया गया था। इस बात की जानकरी ट्वीट करके दी।

दुबई इकोनॉमी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि पर्यटन विभाग और वाणिज्य विभाग के सहयोग से एक कॉफ़ी शॉप को बंद कर दिया, जिसमें कर्मचारियों ने फेस मास्क नहीं पहने हुए थे, और COVID-19 के प्रसार को सीमित करने के लिए सोशल डिस्टेंसींग का पालन नहीं किया।

इसी के साथ दुबई इकोनॉमी ने इंटरनेशनल सिटी और अल बदा के इलाके में सात आउटलेट पर सामाजिक गड़बड़ी के उपायों का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। वहीं पांच दुकानों को सामाजिक दूरी के स्टिकर न रखने के लिए निरीक्षकों से चेतावनी मिली है ।

इससे पहले शुक्रवार को अमीरात के अधिकारियों ने घोषणा करके जानकारी दी थी कि मॉल में पांच व्यवसायों और दुबई के वारसन 3 क्षेत्र में उनके कर्मचारियों को बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया गया है और इस बात की जानकारी दुबई इकोनॉमी ने ट्वीट करके दी है।

कोविड -19 नियमों के उल्लंघन करने पर दुबई इकोनॉमी ने की बड़ी कार्रवाई, एक कैफे हुआ बंद, 7 दुकानों पर लगा जुर्माना

इसी के साथ प्राधिकरण ने याद दिलाया कि अधिकारियों द्वारा या उपभोक्ताओं और जनता द्वारा बताए गए एहतियाती उपायों के किसी भी उल्लंघन या दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दुबई उपभोक्ता ऐप के माध्यम से एहतियाती दिशानिर्देशों का पालन न करने के लिए सभी से आह्वान किया है। ।

आपको बता दें, यूएई के अधिकारी रोजाना कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से यहां पर कोरोना वायरस के लिए बनाए गये नियमों का  उल्लंघन करने वालों सख्त करवाई की जा रही है।