Placeholder canvas

दुबई पुलिस ने इस वजह से पैदल चलने वाले 969 लोगों पर लगाया जुर्माना

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के कई देश बहुत ही हाई लेवल पर काम कर रहे हैं। दुनिया के इन्हीं देशों में से एक UAE भी है। UAE के सबसे खूबसूरत और अमीर शहर दुबई में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए वहां की सरकार जी- जान से प्रयास कर रही है।

दुबई के अंदर रमजान के पूरे महीने भर लॉकडाउन लागू रहा है, और पूरे शहर के लोगों को घर में अंदर रहने और बिना वजह बाहर ना जाने की हिदायत भी दी गई है। इसके अलावा पूरे स्टेट में सिक्योरिटी फोर्स और पुलिस कर्मियों को भी लोगो कि निगरानी पर लगा रखा है। ताकि कोई व्यक्ति राज्य में लगे लॉकडाउन के नियमों को तोड़ ना सके।

दुबई पुलिस ने इस वजह से पैदल चलने वाले 969 लोगों पर लगाया जुर्माना

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के लिए दुबई पुलिस हर समय पेट्रोलिंग करती रहती है। इसके अलावा लॉकडाउन में लगाए गए नियमो को तोड़ने वाले कई लोगों पर पुलिस ने जुर्माना भी लगाया है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई माउंटेड पुलिस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर ब्रिगेडियर एक्सपर्ट मोहम्म अल अदहब ने बताया कि दुबई पुलिस के होर्स पेट्रोलिंग टीम ने राज्य में नेशनल लॉकडाउन को लेकर लगाए नियमों को तोड़ने वाले 969 लोगों पर जुर्माना ठोका है। ब्रिगेडियर एक्सपर्ट ने आगे बताया कि उन्होंने सिक्योरिटी बढ़ाने और नियम तोड़ने वालो को पकड़ने के लिए 26 मार्च से 19 मई के बीच में दुबई अंदर 447 पेट्रोलिंग की गई है।

डायरेक्टर ब्रिगेडियर एक्सपर्ट मोहम्मद अल अदहब ने कहा कि होर्स राइडर पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने 260 गाड़ी वाले और 969 पैदल यात्रियों पर ये जुर्माना लगाया है। इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए माउंटेड पुलिस फ्रंलाइन पर तेजी से काम कर रहे है। बता दें कि जिस जगह पर पुलिस की गाड़ियां जा पाती वहां होर्स राइडर पुलिस पेट्रोलिंग टीम पहुंच जाती हैं, जिससे देश में नियम का पालन करवा पाना आसान हो जाता है।