Placeholder canvas

भारतीय दूतावास ने प्रवासियों और कामगारों को किया सावधान, UAE में नौकरी की चाह है तो रखें इस बात का ध्यान

अक्सर हर साल हजारों लाखों लोग भारत से दुबई ज्यादा पैसे कमाने के लिए जाते है कि, ऐसे में अगर आप भी बेहतर जिंदगी के लिए दुबई में नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आप सभी लोगों के लिए हम एक खास खबर लेकर आए है।

बता दें कि हाल ही में दुबई में स्थित इंडियन एम्बेसी ने उन सभी लोगों को सावधान किया है जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE में नौकरी ढूंढ रहे है, इंडियन एम्बेसी ने कहा कि दुबई और UAE के बाकी शहरों में नौकरी तलाश कर रहे लोग फर्जी एजेंट से बहुत ही सतर्क और सावधन रहें।

भारतीय दूतावास ने प्रवासियों और कामगारों को किया सावधान, UAE में नौकरी की चाह है तो रखें इस बात का ध्यान

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बाद से एक बार फिर से UAE में नौकरी का झांसा देने वाले दलालों का काम शुरू हो गया है। विदेशों में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले एजेंट भोले – भाले शरीफ लोगों को अपना शिकार बनाते है, और उनसे इसी के नाम पर लाखों रूपए ठगते है। इस लिए गुरुवार के दिन UAE की मीडिया हाउस ने एक बड़ी खबर छापते हुए इस बात जानकारी दी है।

भारत के विदेश मंत्रालय के सैक्टरी संजय भट्टाचार्या ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में संजय भट्टाचार्या ने लिखते हुए कहा- “मैं तो इस बात से परेशान हूं कि कुछ चालबाज ठगी एजेंट हमारे देश के नागरिकों का शोषण कर रहे हैं और उन्हें विदेश में लेकर खतरे में डाल रहे हैं। भर्ती एजेंट को विश्वास के साथ अपना से काम करना चाहिए, नहीं तो इस फ्रॉड के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाएगा।”

भारतीय दूतावास ने प्रवासियों और कामगारों को किया सावधान, UAE में नौकरी की चाह है तो रखें इस बात का ध्यान

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में गल्फ न्यूज ने अपनी एक खबर में बताया था कि UAE में 12 भारतीय महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ चलाक दलालों ने ठगा है। इसी खबर के बीच में विदेश मंत्रालय के सचिव का ये ट्वीट सामने आया है। वहीं इस बीच UAE में स्थित इंडियन एम्बेसी ने कहा कि ये बेहतर होगा की UAE में नौकरी ढूंढ रहे लोग ये जान जाएगी की ये फर्जी एजेंट काम कैसे करते है, और इनसे दूर रहे।