Placeholder canvas

युवा चित्रकार श्रुतिका गोसावी को दुबई सरकार ने किया गोल्डन वीजा से सम्मानित, मिलेगा 10 साल दुबई में रहने का मौका

हाल ही दुबई सरकार ने 10 साल के गोल्डन वीजा की घोषणा करी थी। वहीं इस बीच खबर है कि ग्वालियर की बेटी और युवा चित्रकार श्रुतिका गोसावी को दुबई सरकार ने 10 साल का गोल्डन वीजा दिया है।

जानकरी के अनुसार, दुबई सरकार ने युवा चित्रकार श्रुतिका गोसावी को उनके कलाकर्म और टेलेंट के आधार पर गोल्डन गोल्डन वीजा प्रदान किया है। ग्वालियर की श्रुतिका पिछले दस सालों से दुबई में रहकर कलाकर्म कर रही हैं, उन्हें सिक्का आर्ट फेस्टिवल की टीम ने इस वीसा के लिए नॉमिनेट किया। उनके बायोडेटा, पोर्टफोलियो व कलाकर्म के आधार पर टॉप 500 लोगों में उनका नाम आया है।

युवा चित्रकार श्रुतिका गोसावी को दुबई सरकार ने किया गोल्डन वीजा से सम्मानित, मिलेगा 10 साल दुबई में रहने का मौका

वहीं यह दुबई सरकार का सम्मान है जो श्रुतिका अब आगे 10 साल और दुबई में रहकर अपना कलाकर्म कर सकेंगी और वहां के सांस्कृतिक विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। वहीं श्रुतिका ग्वालियर की पहली कलाकार हैं जिन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।

श्रुतिका को दिए गये इस सम्मान से न केवल श्रुतिका को कलाकर्म करने में मदद मिलेगी बल्कि आगे बढ़ने में भी मदद मिलेगी। साथ ही ग्वालियर के अन्य कलाकार भी प्रोत्साहित होंगे।

आपको बता दें, दुबई सरकार की पहल पर वर्ष 2019 में यह निर्णय लिया गया कि युनाईटेड अरब अमीरात में रहने वाले क्रियेटिव लोगों जिनमें चित्रकार, मूर्तिकार, कवि, लेखक, डॉक्टर्स, वैज्ञानिक शामिल हैं। वहीं उनके टेलेंट व कलाकर्म के आधार पर गोल्डन वीजा प्रदान किया जाए। कोई एक हजार लोगों को यह वीजा प्रदान किया गया।