Placeholder canvas

Dubai Gold price: दुबई में सोने के दाम में आयी बड़ी गिरावट, खरीदनें से पहले जान लें नया रेट

दुबई से सोने की कीमत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि सोमवार सुबह सात सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

जानकारी के अनुसार, दुबई में 24K सोना मंगलवार की सुबह रिटेल में Dh214.75 प्रति ग्राम खुदरा पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन Dh215.25 से नीचे था। इसी तरह, 22K, 21K और 18K क्रमश: Dh201.75, Dh192.5 और Dh165.0 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Dubai Gold price: दुबई में सोने के दाम में आयी बड़ी गिरावट, खरीदनें से पहले जान लें नया रेट

वहीं DailyFX के मुद्रा रणनीतिकार, Ilya Spivak ने कहा है कि सोने की कीमतें सोमवार को उच्चतम पर थी, लेकिन डॅालर की कीमत नहीं बढ़ी। ग्रीनबैक का शानदार प्रदर्शन सोने के लिए सहायक है।” इसी के साथ पिछले सप्ताह पांच-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद बेंचमार्क 10-वर्ष के अमेरिकी ट्रेजरी की कीमतें 1.6 प्रतिशत से अधिक हो गई।

इसी के साथ हाजिर सोना अधिक फिसलने और 1,744 डॉलर से 1,758 डॉलर प्रति औंस के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

Dubai Gold price: दुबई में सोने के दाम में आयी बड़ी गिरावट, खरीदनें से पहले जान लें नया रेट

वहीं अगर भारतीय बाजार में सोने की कीमतें को लेकर किया जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती आने और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आने से सोमवार को दिल्ली में सोना 411 रुपये चढ़कर 47,291 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके अलावा चांदी भी 338 रुपये से बढ़कर 68,335 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इस बात की जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। पिछले कारोबार में कीमती पीली धातु 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।