Placeholder canvas

दुबई में सोने के गहने खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट, जानिए भारतीय रुपए में कितना पड़ेगा भाव

दुबई में सोमवार, 28 जून की सुबह वैश्विक बाजारों के खुलने पर सोने की कीमतें स्थिर थीं। दुबई गोल्ड एंड ज्वैलरी ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार, 28 जून को बाजार के खुलने पर 24 कैरेट सोने का दाम Dh215.75 (4364.43 भारतीय रुपए) प्रति ग्राम  चल रहा था। इसके अलावा 22 कैरेट सोने का दाम Dh202.75 (भारतीय रुपए 4101.45) और 21 कैरेट सोने का दाम Dh193.5 (3914.33 भारतीय रुपए) पर बना था। इसके अलावा 18 कैरेट सोने का दाम Dh165.75 (3352.97 भारतीय रुपए) पर दिखाया गया।

वहीं कमोडिटी विश्लेषकों का कहना है कि बेसल III नियम, जो इस सप्ताह में लागू होगा, सोने की कीमतों को तय करेगा। इन नए नियमों के तहत, आवंटित सोना यूरोपीय बैंकों के लिए एक शून्य-जोखिम वाली संपत्ति बन जाएगा, जबकि असंबद्ध/कागज सोना जो’खिम भरा माना जाएगा और बैंकों को मूल्य का 85 प्रतिशत नकद के साथ मिलाना होगा।

दुबई में सोने के गहने खरीदने से पहले चेक कर लें ताजा रेट, जानिए भारतीय रुपए में कितना पड़ेगा भाव

वहीं’ नया बेसल ढांचा यूरोपीय बैंकों के लिए 28 जून और 1 जनवरी, 2022 को ब्रिटिश बैंकों के लिए लागू होता है, जिसे एक बड़ा गेम चेंजर माना जाएगा।

वहीं अगर भारत में सोने की कीमत पर बात किया जाए तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखऩ को मिली। इस वक्त राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज मामूली तौर पर बढ़कर 1,782 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

वहीं सोने के अलावा अगर चांदी की बात किया जाए तो आज चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 161 बढ़त के बाद 67,015 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए, हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं और ये 26.13 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।