Placeholder canvas

आखिर क्यों दुबई ने लगाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी FLIGHT पर रोक, सामने आयी ये बड़ी वजह

भारत में कोरोना वायरस के ममाले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है वहीं इस कोरोना वायरस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है,

लेकिन इस इस प्रतिबंध के बीच भारत सरकार मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत UAE के लिए उड़ाने संचलित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं अब खबर है कि दुबई से इस एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानी पर 15 दिन की रोक लगा दी गई है।

आखिर क्यों दुबई ने लगाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी FLIGHT पर रोक, सामने आयी ये बड़ी वजह

जानकारी के अनुसर, ये 15 दिन की रोक जयपुर से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की वजह से लगायी गयी है। 4 सितंबर 2020 को जयपुर से दुबई आने वाली फ्लाइट में एक यात्री कोरोना से पीड़ित पाया गया ये यात्री पहले से ही कोरोना वायरस पॉजिटिव था।

इसके बाद भी एयरलाइंस ने उस यात्री को सफर करने दिया। वहीं दुबई के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है। इसी वजह से दुबई से भारत के लिए उड़ान भरने वाली सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। ये सस्पेंशन 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

इसी के साथ एयरलाइंस को आदेश दिया गया है कि उस विमान में जो भी लोग आए थे जिन्हें क्वारंनटीन और इलाज की जरूरत है। उसका खर्चा भी अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से भरा जाएगा। वहीं भारत सरकार को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है, जिसके बाद आने वाली 15 दिनों की उड़ानों पर फैसला किया जाएगा।

आपको बता दें, भारत ने पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं की हैं। लेकिन वंदे भारत मिशन और कुछ देशों के साथ एयर बबल तैयार समझौते के उड़ाने संच्लत कर रही है। वहीं इस दौरान एयर बबल बबल नियमों का पालन करना जरूरी है और किसी भी यात्री को यात्रा से 72 घंटे पहले का कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट देना जरूरी है।