Placeholder canvas

दुबई में हुआ सड़क हा’दसा, बस के ट्रक से टकराने की वजह से 27 कामगार हुए घा’यल

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई में ट्रांसपोर्ट बस से एक ट्रक की ट’क्क’र हो गई। इसकी वजह से बस में मौजूद करीब 27 कामगार घा’यल हो गये हैं।

जानकारी के अनुसार, यह दु’र्घट’ना सुबह करीब 8:45 पर जाफजा, दुबई इंवेस्टमेंट पार्क (डीआईपी) क्षेत्र के पास हुई है। फिलहाल इस सड़क हा’द’से में यह अच्छी बात रही कि इस पूरे घटना में किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आयी है। बस में मौजूद करीब 27 कामगारों को सिर्फ हल्की चों’टी ही आयी हैं।

वहीं इस घ’टना को लेकर NMC Healthcare group के एक प्रवक्ता की तरफ से जानकरी दी गई है कि 27 कामगार घा’यल हुए हैं लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और घा’यल श्रमिक इस समय इलाज करा रहे हैं।

वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि घायल कामगार, जो एक इत्र कारखाने में काम करते हैं, उन्हें कुछ ही मिनटों में दुबई कॉर्पोरेशन फ़ॉर एम्बुलेंस सर्विसेज द्वारा एक बस ए’म्बुलेंस द्वारा डीआईपी में पास के एनएमसी रॉयल अस्पताल में ले जाया गया।  वहीं दुबई पुलिस ने कहा कि ये कोई घा’त’क घटना नहीं थी।

इसी के साथ यातायात विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर सैफ मुहीर अल मजरोई के अनुसार दोनों वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी की कमी के कारण यह दु’र्घटना हुई। उन्होंने कहा कि चार श्रमिकों को मध्यम चो’ट लगी, जबकि 23 लोगों को मामूली चो’टों के रूप में दर्ज किया गया। वहीं अल मजरोई ने सभी मोटर चालकों से आह्वान किया कि वे इस तरह के हा’दसों से बचने के लिए सड़कों पर यातायात नियमों और गति सीमाओं का पालन करें।