Placeholder canvas

UAE में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के लिए डॉ. धनंजय दातार ने की मुफ़्त FLIGHT टिकट की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन लिंक और WhatsApp नम्बर जारी

Al Adil Trading Co. L.L.C. की तरफ से दुबई, शारजाह समेत पूरे अमीरात में फंसे हुए महाराष्ट्र के कामगारों को उनके घर और राज्य पहुंचाने का काम कर रहे हैं। Al Adil Trading Co. L.L.C. के अध्यक्ष और प्रबंधक निदेशक डॉ. धनंजय दातार ने फंसे हुए लोगों के लिए फ्री फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया है। इसके साथ ही उन्होंने इन लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट भी करवा रहे है।

इस बात की जानकारी खुद कंपनी के फाउंटर डॉ. धनंजय दातार ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। वे इस प्रोजेक्ट कंपनी के CSR INTIATIVE के अंतर्गत काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए कुछ आसान प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं जहां पर इस योजना के तहत अपने सभी सवालों के जवाब पा सकता है।

 

UAE में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के लिए डॉ. धनंजय दातार ने की मुफ़्त FLIGHT टिकट की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन लिंक और WhatsApp नम्बर जारी

गौरतलब है कि यूएई में फंसे महाराष्ट्रियन लोगों के लिए डॉ. धनंजय दाता आशा की किरण बन कर सामने आए हैं। उन्होंने दुबई से मुंबई के लिए मुफ्त फ्लाइट भेजने की योजना बनाई है। साथ ही बहुत से महाराष्ट्रीयन लोगों को मुफ्त टिकट दिए जा चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह मुफ्त विशेष रूप से महाराष्ट्र के मजदूरों के लिए उड़ान भरने की व्यवस्था की जा रही है, जो यहां फंसे हुए हैं। इसके अलावा हमारी तरफ से यात्रियों को मुफ्त कोरोना परीक्षण की सुविधा, मुफ्त पीपीई किट और मुफ्त भोजन भी देने का घोषणा किया है।

UAE में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के लिए डॉ. धनंजय दातार ने की मुफ़्त FLIGHT टिकट की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन लिंक और WhatsApp नम्बर जारी

अपनी बात को जारी रखते हुए डॉ. धनंजय दाता ने कहा कि अगर कोई कामगार या फिर व्यक्ति क्वारेन्टीन के खर्चे का भुगतान कर नहीं पाता है तो हम उसका भुगतान करेंगे। इसके अलावा हमने विभिन्न राज्यों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल आदि से गर्भवती महिलाओं, फंसे हुए परिवारों और अन्य लोगों को पहले घर भेजने में प्राथमिकता दी।

कपंनी ने इस योजना की और ज्यादा जानकारी देते हुए कुछ संपर्क सूत्रों को भी रिलीज किया है।

UAE में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के लिए डॉ. धनंजय दातार ने की मुफ़्त FLIGHT टिकट की व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन लिंक और WhatsApp नम्बर जारी

अधिक जानकारी के लिए आप व्हाट्सएप पर +971555290473 या +919503107419 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इमेल dkpatil4181@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं। वहीं लिंक (https://forms.gle/prC9UNg923pAs7o36) पर जाकर इससे जुड़ी अधिक जानकारी ले सकते है।

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हजारों की संख्या में भारतीय नागरिक विदेशों में फंसे हुए है। हालांकि भारत सरकार ने दूसरे देशों में फंसे हुए अपने नागरिको वापस भारत में लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरूआत ही हैं। जिसका इस समय तीसरा फैज चल रहा है।