Placeholder canvas

AIR ARABIA ने की बड़ी घोषणा, 7 अगस्त से इन देशों की यात्रा के लिए कर सकेंगे सीधा फ्लाइट बुक, समय और DATE दोनों जारी

देश में कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है। जिसके बाद से ही UAE की सभी एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच UAE की आबूधाबी के विमान कंपनी एयर अरबिया एक बड़ी घोषणा की है।

दरअसल एयर अरबिया ने सात अगस्त से डायरेक्ट फ़्लाइट काबुल और ढाका के लिए संचालित करने जा रही है। वहीं इन  फ्लाइट में लोगों को एक खास तरह की सुविधा दी जाएगी। एयर अरबिया द्वारा संचालित की जाने वाली उड़ाने नॉर्मल फ़्लाइट ऑपरेशन के तहत होंगी और इसमें किसी भी प्रकार की अन्य परमिशन लेने की ज़रूरत नहीं होगी।

AIR ARABIA ने की बड़ी घोषणा, 7 अगस्त से इन देशों की यात्रा के लिए कर सकेंगे सीधा फ्लाइट बुक, समय और DATE दोनों जारी

वहीं एयर अरबिया ने अबूधाबी से काबुल और ढाका के जिन फ़्लाइट सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की है वो फ़्लाइट सेवा 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इन फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्री अपना टिकट किसी भी ट्रेवल एजेंसी या कॉल सेंटर के माध्यम से बुक करा सकते हैं। वहीं यात्री वेबसाइट के जरिए भी टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, काबुल से 7 अगस्त से 23 अक्टूबर संचलित की जाने वाली फ्लाइट बुधवार, शुक्रवार और रविवार अबू धाबी से 05:25 बजे रावन होगी और 08:40 काबुल पहुंचेगी और फिर वापस काबुल से 09:40 बजे रवाना होगी और 12:10 बजे अबू धाबी पहुंचेगी। इसी की तरह से ढाका के लिए बुधवार और शुक्रवार को अबू धाबी से फ्लाइट 09:00 बजे रवाना होगी और 4 बजे ढाका पहुंचेगी और फिर ढाका से 4:40 और फिर 8 बजे अबू धाबी पहुंचेगी।

AIR ARABIA ने की बड़ी घोषणा, 7 अगस्त से इन देशों की यात्रा के लिए कर सकेंगे सीधा फ्लाइट बुक, समय और DATE दोनों जारी

आपको बता दें, uae ने कई अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है। जिसके बाद से कई यात्री वापस अपने देश लौट रहे है साथ ही UAE भी आ रहे हैं। वहीं फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को UAE सरकार द्वारा बनाए गये सभी नियमों को पालन करना होगा।