Placeholder canvas

UAE के शेख मोहम्मद ने की Dh58 बिलियन के बजट की घोषणा, साथ में कही ये बड़ी बात

UAE से एक बड़ी खबर समाने आई है खबर है कि यूएई मंत्रिमंडल ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा Dh58 बिलियन बजट को लेकर है।

दरअसल, रविवार को यूएई मंत्रिमंडल ने Dh58 बिलियन बजट की मंजूरी दी है और ये बजट 2021 अनुमानित खर्च के लिए किया गया है। वहीं इस बजट की मजूरी को लेकर यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम 2021 में जारी रहेगा और उनका विकास प्राथमिकता रहेगा।

वहीँ वीपी ने कहा कि यूएई की अर्थव्यवस्था 2021 में ठीक होने के लिए सबसे तेज़ होगी और सरकार ने 2020 के बजट को कुशलता से निपटाया है। इसी के साथ शेख मोहम्मद ने एक ट्वीट में कहा कि सरकार के पास 2021 में अपनी वित्तीय और परिचालन दक्षता जारी रखने के लिए सभी उपकरण हैं, और यह एक बेहतर और अधिक कुशल वर्ष होगा।

इसके अलावा, यूएई मंत्रिमंडल ने अफ्रीकी महाद्वीप में छह नए देशों के साथ छह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक समझौतों के अनुसमर्थन को भी मंजूरी दी। वहीं इस बजट की जानकारी दुबई मीडिया ऑफिस ने ट्वीट करके दी है साथ ही इस ट्वीट में कई सारी तस्वीर भी शेयर करी है।

दुबई मीडिया ऑफिस ने ट्वीट करके कहा है कि @HHShkMohd# यूएई कैबिनेट ने एईडी 58 बिलियन के अनुमानित खर्च के साथ 2021 के बजट को मंजूरी दी है। 2021 में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम जारी रहेगा और उनका विकास प्राथमिकता में रहेगा। इसी के साथ दुबई मीडिया ऑफिस ने 2 और ट्वीट करके इस बजट के ऐलान की जानकारी दी है।

आपको बता दें, इस समय सभी UAE समेत सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है। वहीं कोरोना कहर के बीच की गयी इस बजट की घोषणा से UAE तेजी से आगे बढेगा।