Placeholder canvas

DGCA ने एयरलांइस को दिए खास निर्देश, FLIGHT के पहले केबिन क्रू और पायलट का होगा टेस्ट

हाल ही मे भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिलिव एविएशन यानी DGCA ने देश की सभी एयरलाइंस को एक निर्देश दिया है। जिसके तहत सभी एयरलाइंस एक बार फिर से अपने फ्लाइट के पहले केबिन क्रू और पायलट का प्री- फ्लाइट एल्काहोल टेस्ट करना वापस से शुरू करें।

बता दें कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस पेडमिक को देखने के बाद DGCA ने 29 मार्च से सभी पायलट्स का और क्रू की ब्रेथ एनलाइजर टेस्टिंग को रोक दिया था। कोरोना वायरस के पहले सभी देश के सभी एयरलाइंस कंपनियों को पर्सनल जैसे केबिन क्रू, पायलट, ग्राउंड हेंडलिंग स्टाफ और एयर ट्रैफक कंट्रोलर का काम शुरू होने से पहले ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया जाता था।

खबरों के अनुसार DGCA की तरफ से रिलीज किए गए इस निर्देशों के मुताबिक देश की सभी डॉमेस्टिक फ्लाइट्स में काम करने वाले 10 % केबिन क्रू और पायलट का फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले हर रोज ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही DGCA की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के इंटरनेशनल फ्लाइट्स में भी उड़ान भरने से पहले सभी फ्लाइट केबिन क्रू के मेबर्स और पायलट का हर रोज ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट किया जाएगा।

DGCA ने एयरलांइस को दिए खास निर्देश, FLIGHT के पहले केबिन क्रू और पायलट का होगा टेस्ट

DGCA के इन निर्देशों के तहत ऑन ड्यूटी पर आने वाले सभी एविशएन कर्मचारी का ये टेस्ट जरूर किया जाएगा। इसी साल 29 मार्च से लेकर के अब तक सभी एविएशन कर्मचारियों के ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि फ्लाइट के सभी कर्मचारियों को अपनी साइन के साथ ये लिखित रूप में देना था कि फ्लाइट उड़ान के काम पर आने से 12 घंटे पहले तक उन्होंने एल्कोहल सेवन नहीं किया है।

आमतौर पर सभी एयरलाइंस अपनी फ्लाइट में लिक्विट चीजे जैसे जेली और पेस्ट की तरह की चीजे ही मिलते जुलते प्रोडक्ट को ले जाने की इजाजत है, लेकिन ये सभी चीजे फ्लाइट में सिर्फ 100 ML ही ले कर जाई जा सकती है। इससे ज्यादा कोई भी एक्स्ट्रा चीज फ्लाइट में ले जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए एयर 350 ML की सेनेटाइजर की बोतल केबिन बैगेज में ले जाने की इजजात दी जा रही है। सेनिटाइजर के साथ ही सभी प्रोडक्ट के लिए अभी भी मैक्सिमम सीमा 100 ML है।