Placeholder canvas

RTPCR रिपोर्ट नहीं होने पर FLIGHT में चढ़ने से रोका गया तो यात्री ने कर दिया हं’गा’मा….गि’रफ्ता’र

विस्तारा की फ्लाइट से मुंबई जा रहा एक यात्री उस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर हं’गा’मा करने लगा, जब उसे फ्लाइट में बैठने की इजाजत नहीं दी। दरअसल कुछ यूं हुआ कि उस यात्री के पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं थी और महाराष्ट्र आने वाले सभी यात्रियों के पास पीसीआर की रिपोर्ट होना अनिवार्य है। ऐसे में उस यात्री को फ्लाइट में बैठने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं हं’गा’मा कर रहे युवक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली पु’लि’स के हवाले कर दिया है।

पु’लि’स ने जानकारी कि विस्तारा एयरलाइंस के डिप्टी मैनेजर दीपक ढांढा से मिली शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर के एक व्यापारी सूरज पांडे को सोमवार को गि’र’फ्ता’र किया गया।

पुलिस के मुताबिक, विस्तारा एयरलाइंस के डिप्टी मैनेजर दीपक ढांढा की तरफ से शिकायत की थी एक यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के विस्तारा एयरलाइन काउंटर पर फ्लाइट संख्या UK 933 से मुंबई जाने के लिए आया था, लेकिन जब वह RT-PCR रिपोर्ट नहीं दे सका तो उसे फ्लाइट में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में उस यात्री की फ्लाइट छूट गई।

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे यात्री सूरज पांडे ने चि’ल्ला’ना शुरू किया, बैगेज बेल्ट पर चढ़ गया और उस पर चलना शुरू कर दिया और एयरलाइन स्टाफ और दूसरे यात्रियों को रोकने लगा। हं’गा’मा बढ़ता देख केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने उसे गिरफ्तार कर लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।

वहीं इस पूरे मामले पर IGI एयरपोर्ट के डीसीपी राजीव रंजन ने जानकारी दी कि, “हमने शि’कायत’क’र्ता के आरोपों को वैरिफाई करने के लिए CCTV फुटेज की जांच की। शिकायत के कंटेंट, CCTV फुटेज और अब तक की गई जांच से, आरोपी सूरज पांडे ने कई धा’राओं के तहत अप”राध किया था। इसके बाद, उन्हें गिर’फ्तार कर लिया गया और उनकी चिकित्सा जांच भी की गई।”

आपका बता दें, मुंबई जाने के लिए RT-PCR रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर की होनी चाहिए और RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट न दिखाने वाले यात्रियों को बिना छूट के एयरलाइंस द्वारा बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।