Placeholder canvas

Muharram 2020: यूएई में हिजरी का नया साल मनाने की आयी तारीख, जानें यहां

संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने गुरुवार को देश की नई छुट्टियों को लेकर बताया हैं कि 23 अगस्त, रविवार के दिन मुहर्रम 1, हिजरी 1442 को इस्लामिक नए साल की शुरुआत के लिए छुट्टी रहेगी। बता दें कि UAE के फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्सेज ( FAHR ) की तरफ से सोशल मीडिया पर आज यानी 13 अगस्त गुरूवार एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।

FAHR की तरफ से जारी किए गए इन बयान में कहा गया कि रविवार 23 अगस्त को इस्लामिक स्टेट 1,442 के लिए मुहर्रम का पहला दिन होगा। ऐसे में पूरे अरब अमीरात में इस दिन सभी सेक्टर्स में काम करने वाले कर्मचारियों और कामगारों के लिए छुट्टी रहेगी और सोमवार 24 को फिर से सभी काम शुरू हो जायेंगे । बता दें कि हिजरी नए साल 23 अगस्त 2020 से शुरू हो जाएगा। इस्लामिक धर्म का ये नया साल इसी रविवार को होगा।

मालूम हो कि मुहर्रम की 10 तारीख का इस्लाम में विशेष महत्व है। इस दिन लोग नफली रोजे रखकर खुदा की इबादत करते हैं। साथ ही मिस्कीनों और बेसहाराओं के लिए खास तौर पर खाने की व्यवस्था भी रखे जाते हैं।वहीं दूसरी तरफ  शिया समुदाय भी इस महीने को खास अकीदत के साथ मनाता है। इस पूरे महीने समाज की ओर से खास मजलिसों का दौर जारी रहता है।

Muharram 2020: यूएई में हिजरी का नया साल मनाने की आयी तारीख, जानें यहां

वहीं अगर बात करें UAE के अंदर कोरोना वायरस को कंट्रोल करने की तैयारियों के बारे में बता दें कि UAE में कोरोना काफी हद तक कंट्रोल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ देश में लगातार लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जा रहे है। अपने इसी मिशन को पूरा करने के लिए UAE ने अब कुछ और खास इंतजाम हाल ही में किए है, जिसके तहत देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग में काफी ज्यादा वृद्धी हो जा रही है।