Placeholder canvas

दुबई से Chennai Airport पहुंचा विमान, कस्टम विभाग ने फ्लाइट के टॉयलेट से बरामद किया 20 लाख का सोना

कस्टम विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैसे तो गोल्ड तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। मगर इस दौरान तस्कर नए-नए तरीके के जरिए विदेश से सोना छिपाकर भारत लाने की कोशिश करते हैं, हालांकि भारत की जांच एजेंसियों के आगे घुटने टेक देते हैं। अभी हाल ही में कस्टम विभाग की टीम ने Chennai Airport पर ऐसा ही मामला उजागर किया है।

Chennai Airport पर कस्टम विभाग की टीम ने 447 ग्राम गोल्ड बार ज़ब्त किया है। विदेश से अवैध तरीके से भारत लाए गए इस सोने की कीमत तकरीबन 20 लाख बताई जा रही है। इस सोने को दुबई से चेन्नई आने वाली उड़ान से बरामद किया गया है।

पूर्व सूचना के आधार पर मारा छापा, मिली सफलता

दुबई से Chennai Airport पहुंचा विमान, कस्टम विभाग ने फ्लाइट के टॉयलेट से बरामद किया 20 लाख का सोना

दिल्ली कस्टम विभाग के प्रवक्ता की जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग के अधिकारियों को दुबई से अवैध तरीके से सोने की तस्करी कर लाए जाने की खबर मिलने के बाद विभाग में कार्रवाई करते हुए दुबई से चेन्नई आने वाली उड़ान संख्या 6 e 66 की गहन तलाशी के दौरान फ्लाइट के टॉयलेट से गोल्ड बार बरामद किया है। कस्टम की टीम ने सोने को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

पिछले दिनों कालीकट एयरपोर्ट पर बरामद किया गया था 25 लाख की कीमत वाला सोना

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों कस्टम विभाग की टीम ने कालीकट एयर इंटेलिजेंस इकाई की टीम ने कालीकट राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 536 ग्राम सोना अपने कब्जे में लिया था। इस गोल्ड को भी तस्कर दुबई से अवैध तरीके से भारत लाए थे। कस्टम विभाग की टीम ने दुबई से सोना लाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर गोल्ड पेस्ट कब्जे में ले लिया था। जिसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए आंकी गई थी।