Placeholder canvas

अरब अमीरात से केरल आने वाले लोगों के क्वारंटाइन नियम में हुआ बदलाव, जानें क्या है नई गाइडलाइन

कोरोना कहर के बीच UAE से भारत राज्य दक्षिण केरल में भारी मात्रा में प्रवासी स्वदेश लौट रहे हैं। वहीं इस बीच UAE से केरल आने वाले लोगों के लिए अहम जानकारी सामने आई है।

दरअसल, केरल ने मंगलवार रात को UAE से लौटने वाले प्रवासी के लिए क्वारंटाइन नियमों में ढील दी है। वहीं सरकार द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार UAE से भारतीय राज्य केरल आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में सात दिन रहना होगा और सातवें दिन के बाद इन लोगों का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव किया जाएगा। टेस्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें क्वारंटाइन में नहीं रहना होगा।

वहीं इस नए आदेश को लेकर मुख्य सचिव डॉ विश्वास मेहता ने कहा है केरल आने वाले लोगों के आगमन के बाद सातवें दिन उनका परीक्षण किया जा सकता है और यदि नकारात्मक परीक्षण किया जाता है तो सात दिनों का क्वारंटाइन वैकल्पिक है और अनिवार्य नहीं है, हालांकि 14 दिनों का क्वारंटाइन वांछनीय है। इसी के साथ उन्होंने केरल आने वाले सभी विजिटर्स को सात दिनों के लिए क्वारंटाइन से गुजरने की सलाह दी है।

अरब अमीरात से केरल आने वाले लोगों के क्वारंटाइन नियम में हुआ बदलाव, जानें क्या है नई गाइडलाइन

इसी के साथ राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव डॉ ए जयतिलक ने कहा है कि ये नया आदेश पूर्व में जारी क्वारंटाइन से संबंधित अन्य सभी दिशा-निर्देशों को लागू करता है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भी लागू होता है।

अधिकारी ने स्पष्ट किया, केरल में उतरने वाले सभी को सातवें दिन COVID-19 परीक्षण से गुजरना होगा – या तो RT-PCR या रैपिड एंटीजन टेस्ट। इसके अलावा अगर आने वाले कुछ दिनों में किसी भी तरह के कोरोना से जुड़े लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत रिपोर्ट करना होगा। वहीं सकारात्मक परीक्षण करने वाला कोई भी व्यक्ति COVID-19 रोगियों के लिए प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।