Placeholder canvas

कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में एक बार लग सकता है आंशिक कर्फ्यू, स्वास्थ्य मंत्री ने की सिफारिश

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस को लेकर कुवैत से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि इस कोरोना वायरस को लेकर यहाँ पर एक बैठक हुई है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत में हुई इस बैठक में मंत्रिपरिषद ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बेसेल अल सबाह द्वारा प्रस्तुत एक योजना की समीक्षा की गयी और इस बैठक में मंत्री ने कहा छह से 10 सप्ताह में COVID-19 मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। ऐसे में देश आंशिक लॉकडाउन में फिर से प्रवेश कर सकता है।

वहीँ इस सिफारिश के तहत यदि संक्रमण की संख्या बढ़ती है तो सरकार रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक दो सप्ताह का आंशिक कर्फ्यू लागू करेगी। वहीं कुवैत और नज़दीकी रेस्तरां और मॉल को बंद कर दिया जायेगा और सिर्फ डिलिवरी की अनुमति मिलेगी।

कोरोना वायरस की वजह से कुवैत में एक बार लग सकता है आंशिक कर्फ्यू, स्वास्थ्य मंत्री ने की सिफारिश

 

वहीं अल सबा ने तत्काल उपायों को लागू करने की सिफारिश की जिसमें काम के घंटे कम करना शामिल है और ये समय सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक का होगा। वहीं उन लोगों पर तत्काल दंड लागू करना जो घरेलू क्वारंटाइन का उल्लंघन करते हैं।

इसी के साथ मंत्री ने बताया कि जब से कुवैत ने 30 अगस्त को आंशिक कर्फ्यू हटा लिया है, मामलों की संख्या बढ़ गई है। इस प्रकार यह दर्शाता है कि कर्फ्यू वायरस के प्रसार को सीमित करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 10 मई से 30 मई के बीच हुए 20-दिवसीय देशव्यापी बंद के दौरान, देश में COVID-19 संक्रमणों में 40 प्रतिशत की कमी देखी गई।

आपको बता दें, कुवैत उन देशों में से एक था जो दुनिया में सबसे लंबे कर्फ्यू का लगाया था। वहीं 22 मार्च के बाद से, कुवैत आंशिक और पूर्ण दोनों प्रकार के कर्फ्यू लगाए थे।