Placeholder canvas

दुबई में भारतीय प्रवासी पति ने पूरी कंपनी के सामने अपनी पत्नी की ह’त्या, अब कोर्ट ने दी ये सजा

पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में कार पार्किंग के अंदर एक भारतीय प्रवासी कामगार पति ने अपनी ही पत्नी की ह’त्या कर दी थी। इसी केस पर दुबई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि कोर्ट ने इस कातिल भारतीय प्रवासी के आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दरअसल दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टेंस ने 45 साल के इस अपराधी को पूर्व – निर्धारित ह’त्या का दो’षी करार करते हुए उसे आजीवन कारा’वास की स’जा सुनाया है।

इन सब से अलग सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस का’तिल पति ने एक साल बाद खुद कोर्ट में अपनी पत्नी की मौ’त की सा’जिश का पूरा ब्यौरा सुनाया था। इस आ’रोपी ने दुबई कोर्ट में रिकॉर्ड दिखाने के दौरान ये कहते हुए अपने गु’नाह की बात को कबूल करते हुए, उस दिन की सारी घटना के बारे में उसने विस्तार से बताया। अप’राधी ने कहा कि उस दिन वो बहुत ही गु’स्से में था और उसे अपनी पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफे’यर को लेकर काफी श’क था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नि को जा’न से मा’र डाला।

दुबई में भारतीय प्रवासी पति ने पूरी कंपनी के सामने अपनी पत्नी की ह'त्या, अब कोर्ट ने दी ये सजा

इन सब के बाद इस ह’त्या के मामले में बचाव पक्ष ने पुलिस और पब्लिक प्रोस्टिक्यूशन को बताया कि पिछले साल 2019 के सितंबर की 9 तारीख को, वह अल क्वोज इंडस्ट्रल एरिया में अपनी पत्नी के ऑफिस पर गया था। इस दौरान भारतीय प्रवासी पति ने अपनी मालिक से एक संदेश के बारे में पूछा, जो उसने भारत में होने पर उसे भेजा था। इस बारे बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी की किसी और शख्स के साथ उसे धोखा दे रही थी।

इसके बाद ही वह अपनी पत्नी ऑफिस पहुंचा और वहां की कार पार्किंग में काफी देर तक दोनों पति पत्नी के बीच आपस में काफी ज्यादा लड़ा’ई हो गई। इस ल’ड़ाई के दौरान पति ने चा’कू निकाला और अपनी पत्नी के शरीर के अलग अलग हिस्सों में तीन बार हम’ला किया। इसके बाद मौके पर ही तुरंत उसकी पत्नी की मौ’त हो गई है।