Placeholder canvas

जानिए दुबई पर्यटक और यात्रा वीजा लेने की पूरी प्रकिया, ऐसे करें अप्लाई और जानें क्या है भुगतान राशि

कोरोना कहर के बीच UAE सरकार ने पर्यटकों के लिए दुबई खोल दिया। साथ ही सभी देशों के यात्रियों को पर्यटक और यात्रा वीजा भी जारी किया जा रहा हैं। वहीं इस बीच हम इस लेख के जरिये आपको ये बताने जा रहे हैं कि दुबई पर्यटक और यात्रा वीजा के लिए कितने पैसे लगेंगे और कैसे आप दुबई का पर्यटक और यात्रा वीजा ले सकते हैं।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, दुबई पर्यटक और यात्रा वीजा लाने के लिए 7 दिन 24 घंटे आमेर सेंटर्स खुले हुए हैं जहां से आप का पर्यटक और यात्रा वीजा के लिए अप्लाई कर सकते थे।वहीं पर्यटक और यात्रा वीजा आवेदन करने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा विवरण प्रस्तुत करना पड़ेगा। इसके लिए आपको पासपोर्ट कॉपी चाहिए और एक फोटो जो सफ़ेद (वाइट) बैकग्राउंड में ली गयी हो। साथ ही पूछे जाने पर नेशनल आईडी भी देनी होगी।

जानिए दुबई पर्यटक और यात्रा वीजा लेने की पूरी प्रकिया, ऐसे करें अप्लाई और जानें क्या है भुगतान राशि

इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा अनिवार्य है, और इसमें COVID-19 रिपोर्ट भी शामिल होनी चाहिए। इसी के साथ एक बार वीजा मिलने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं और अपनी उड़ान बुकिंग कर सकते हैं।

वहीं आप दुबई पर्यटक और यात्रा वीजा 30 दिन और 90 दिन के वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं 30 दिन के वीजा के लिए आपको DH450 और 90 दिन के वीजा के लिए आपको DH1,100 का भुगतान करना पड़ेगा।

दुबई को आगमन के लिए 14-दिवसीय क्वारंटाइन की आवश्यकता नहीं है,  लेकिन हवाई अड्डे पर कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव हिने के बाद व्यक्ति को क्वारंटाइन में जाने की आवश्यकता होगी। वहीं क्वारंटाइन के उल्लंघन से Dh50,000 का जुर्माना लग सकता है। आपको बता दें, कोरोना कहर के बीच सिर्फ दुबई की ऐसा शहर है जहां लोग पर्यटक और यात्रा वीजा पर जा सकते हैं।