Placeholder canvas

अरब अमीरात सख्त नियमों के चलते जीत रहा कोरोना से जंग, अब तक ठीक हुए 69% से ज्यादा मरीज

यूनाइटेड अरब अमीरात में अब लोगों की जिदंगी वापस से धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। जिसके बाद अब देश में कई तरह के प्रतिबंधों में ढील दी गई है। हालांकि कोरोना के प्रसार को फैलने के से रोकने के लिए अभी भी कई प्रतिबंध नियम लागू है। कोरोना केस को लेकर दुबई में बहुत ही तेजी के साथ सुधार किया जा रहा हैं।

दुबई की कोरोना रिकवरी रेट में लगातार वृद्धी हुई है, कोरोना के नए की संख्या भी कम हुई है। 20 जून तक पूरे UAE में कोरोना के कुल 44,533 मामले हो घए थे। जिसमें से 30 ,996 मरीद पूरी तरह से रिकवर भी हो चुके है।

अरब अमीरात सख्त नियमों के चलते जीत रहा कोरोना से जंग, अब तक ठीक हुए 69% से ज्यादा मरीज

पहली बार UAE में 69.60% कोरोना मरीज अच्छे इलाज औक सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इसके साथ ही यहां पर कोरोना से मरने वाले लोगों की भी संख्या बाकी देशों के मुकाबले बहुत ही कम है। 20 जून तक यहां पर कुल 301 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई थी। वहीं UAE में डेली मिलने वाले कोरोना वायरस केस की संख्या में 12.36% की कमी आई है। पूरे UAE में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले को डबल होने में कुल 40 दिन लग गए है।

कोरोना वायरस को कम करने के लिए लगाए गए नियम

अरब अमीरात सख्त नियमों के चलते जीत रहा कोरोना से जंग, अब तक ठीक हुए 69% से ज्यादा मरीज

1. पूरे देश में मास्क पहनना अनिवार्य है। 2. नियमों को पालन करवाने के लिए भारी जुर्माना रखा गया। जैसे बिनाा मास्क पहन दिखाई दिए तो 3 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया जाता है।

3. UAE पर पहले शॉपिंग मॉल पब्लिक सेक्टर को 30% की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई थी। 4. UAE के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के ईलाज के लिए एक नई तकनीक डेवलप की है। जिससे स्टेम कोशिकाओं के जरिए ईलाज किया जा रहा है। ऐसा माना जहा हैं कि ये इलाज कोरोना खिलाफ ग्लोबल वॉर में गेमचेंजर साबित होगा।