Placeholder canvas

कोरोना कहर के बीच अबू धाबी ने की ये बड़ी घोषणा, ऑनलाइन होंगी सिर्फ इन क्लास की पढ़ाई

कोरोना वायरस की वजह से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था ताकि छात्र इस वायरस से संक्रमित ना हो। वही इस वायरस की वजह से सभी छात्र को ऑनलाइन पढाया जा रहा था, हालांकि अब अबू धाबी ने यहां के स्कूलों को लेकर एक बड़ी घोषणा करी है।

अबू धाबी के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां के स्कूलों को लेकर बताया है कि ग्रेड 6 और उससे बड़ी क्लास के पढ़ने वाले सभी छात्र अपने घरों में ही ऑनलाइन पढेंगे। अबूधाबी के Emergency, Crisis and Disaster Management Committee ने कोविड-19 के प्रसार की रोकने लिए एहतियातन रुप में ई लर्निंग को लागू करने की बात कही है।

वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने का विकल्प दिया गया है। खासतौर से वे छात्र, जिन्हें अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा देनी है। या फिर जिन छात्रों को विश्वविद्याल की परीक्षाओं को क्वालिफाई की जरूरत है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, अबू धाबी में स्कूलों ने 31 अगस्त को नए शैक्षणिक वर्ष से परिसरों को फिर से खोल दिया, हालांकि अधिकारियों ने अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए 100 प्रतिशत ई-लर्निंग जारी रखने का विकल्प दिया था।

गौरतलब है कि, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस विरिस से संक्रमण को रोकने के लिए दुनियाभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन क्लास आयोजित की जा रही थी।