skip to content

UAE ने जारी करी कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 1,317 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौत

दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच यूएई ने भी कोरोना वायरस के मामलों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि यूएई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

गुरुवार को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड-19 के मामलों की जानकारी देते हुए कहा है कि देश में कोरोना वायरस के 1,317 नए मामले सामने आए हैं साथ ही इस वायरस से संक्रमित 655 लोग ठीक हुए हैं और 5 लोगों की वायरस से मौत हुई है। इसी के साथ यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि ये सभी मामले  132,380 टेस्ट करने के बाद सामने आए है।

UAE ने जारी करी कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 1,317 नए मामले, इतने लोगों की हुई रिकवरी और मौत

वहीँ यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा द्वारा दी गयी जानकारी के बाद UAE में कुल मामलों कि संख्या 1,72,751 हो गयी हैं जबकि रिकवरी वाली की संख्या 1,57, 035 और मरने वालों की संख्या 585 हो गई है।

UAE ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और इस मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया है। वहीँ यूएई दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां आयोजित किए गए कोविड -19 परीक्षणों की संख्या इसकी आबादी से अधिक हुई है।

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।