Placeholder canvas

कुवैत में सामने आए कोरोना के 653 नए मामले, 620 लोग हुए ठीक, साथ ही इतने लोग की हुई मौ’त

इन दिनों कुवैत में कोरोना वायरस ने अपना काफी ज्यादा कहर बरसा रहा है, हर रोज कोरोना वायरस के मामले और ज्यादा बढ़ कर सामने आ रहे है। हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने अपने देश की नई कोरोना वायरस डेली रिपोर्ट की मीडिया ब्रिफिंग के दौरान अनाउंसमेंट की है।

कुवैत की डेली कोरोना रिपोर्ट के बारे में बताते हुए हैल्थ मिनिस्ट्री कहा कि देश में सबसे ताजा रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 653 नए मामले सामने आए है, इन नए कोरोना केस के साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 93, 475 तक पहुंच गई है। कुछ और नए कोरोना के साथ जल्दी ही कुवैत में कोरोना के कुल केस की संख्या 1 लाख हो जाएगी।

कुवैत में सामने आए कोरोना के 653 नए मामले, 620 लोग हुए ठीक, साथ ही इतने लोग की हुई मौ'त

जिस तरह से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कुवैत एक लाख का आंकड़ा एक दिन में ही पूरा कर लेगा। वहीं मीडिया ब्रिफिंग के दौरान मिनिस्ट्री ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौ’त हुई है, जिसके साथ कुवैत में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 557 तक पहुंच गई है।

इसके साथ ही ये बताया गया कि देश में 620 नए कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है। ऐसे में अब देश में अब तक कोरोना रिकवरी के कुल मामलों की संख्या 83, 660 पहुंच गई है। फिलहाल इस समय कुल 9, 258 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेडिकल सेक्टर के संदर्भ के अनुसार देश में पाए गए नए कोरोना मामलों में से हावल्ली में से 189 मामले है, अल-अहमदी में से 162 है, देश की राजधानी में से 110 कोरोना मामले सामने आए, फरवानिया में से 105 मामले और जाहरा में 87 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए है।