Placeholder canvas

पूरे अरब अमीरात में ईद के मौके पर बंद रहेगा Seha के कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर

New Delhi: संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के टेस्टिंग सेंटर जो अबू धाबी हैल्थकेयर कंपनी SEHA द्वारा चलाया जा रहा हैं, SEHA को ईद की छुट्टियों के दौरान अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। यह गुरुवार को SEHA द्वारा भेजे गए एक प्रेस रिलीज में ऐलान किया गया है।

SEHA के बयान में कहा है कि “पूरे अमीरात में 29 रमजान से 3 शव्वाल तक के ईद अल फितर के खास मौकों पर सभी कोरोना वायरस के टेस्टिंग सेंटर बंद रहेंगे। जो बुधवार को दोबारा शुरू खोले जाएगें। ईद के बाद सेंटर की टोटल संख्या में 9 और नए टेस्टिंग सेंटर की बढ़ौतरी होगी, जिसके बाद शहर में कोरोना टेस्टिंग के टोटल सेंटर 33 तक हो जाएगी।

पूरे अरब अमीरात में ईद के मौके पर बंद रहेगा Seha के कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर

ईद के बाद अबू धाबी और अल ऐन में टेस्टिंग सेंटर का समय शनिवार से लेकर गुरुवार तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। अल धफरा में टेस्टिंग सेंटर खुलने का समय रविवार से लेकर गुरुवार तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक होगा , वहीं बाकी सभी अमीरात में यह रविवार से गुरुवार तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। बता दें कि पूरे देश में कोरोना को कंट्रोल की कोशिश में इन कोरोना टेस्टिंग सेंटर का बहुत ही बड़ा हाथ है। UAE में पिछले कुछ दिनों के अंदर कई सारे कोरोना टेस्ट किए गए है। अगर आकंड़ो पर ध्यान दे तो UAE में अब तक कोरोना टेस्टिंग की संख्या लगभग 1.5 मिलियन्स हो गई है।

वहीं अगर बात करें तो UAE के कोरोना केस अपडेट की तो बता दें कि UAE में 994 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है, इसके बाद देश में कोरोना वायरस के केस की टोटल संख्या 27,892 हो गई है। वहीं देश में नोवल कोरोना वायरस से चार और मौतों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद देश की कोरोना से मरने वालों की संख्या 241 हो गई है।