Placeholder canvas

अबू धाबी में एंट्री करने के 6 दिन बाद कोरोना टेस्ट हुआ अनिवार्य, नहीं करवाने पर भरना होगा जुर्माना

अबू धाबी जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि दुबई, शारजाह या फिर UAE के दूसरे किसी जगह से अबू धाबी में घूमने के लिए आने वाले लोगों को अबू धाबी के नए एंट्री के प्रोटोकॉल के बारे में पूरी जानकारी रख लेनी चाहिए, नहीं तो उन सभी लोगों का काफी नुकसान हो सकता है।

दरअसल अबु धाबी की सरकार ने राजधानी में आने वाले लोगों के लिए एक नया एंट्री प्रोटोकॉल जारी किया है, ये कदम अबू धाबी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बनाया गया है।

अबू धाबी में एंट्री करने के 6 दिन बाद कोरोना टेस्ट हुआ अनिवार्य, नहीं करवाने पर भरना होगा जुर्माना

नए प्रोटोकॉल के हिसाब से अबू धाबी में आने वाले लोगो को एंट्री के 6 दिन बाद अपना RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट करवाना बेहद अनिवार्य हो गया है। हाल ही में अबू धाबी के इमरजेंसी, क्राइसिस और डिजास्टर कम्यूनिटी ने बताया कि जो भी लोग अबू धाबी में आते है उन सभी लोगों को 6 दिन के बाद PCR की तरफ से अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाना ही होगा। सिर्फ इतना ही नहीं लोगों को अपने इस कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट हमेशा अपने साथ रखना होगा।

अगर अबू धाबी में आने वाले किसी शख्स ने 6 दिन तक अपना कोरोना वायरस टेस्ट नही करवाया तो ऐसे शख्स पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, और उसके साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। अबू धाबी के इमरजेंसी, क्राइसिस और डिजास्टर कम्यूनिटी ने बताए अनुसार, अबू धाबी में एंट्री करने के लिए दूसरे अमीरात से आने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए एक PCR टेस्ट या DPI टेस्ट करवाने के बाद उसके नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही अबू धाबी में एंट्री कर सकते है। अबू धाबी जाने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखाना होगा की उनका ये नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट48 घंटे से ज्यादा पूराना ना हो।