Placeholder canvas

पहले से सुधरे UAE में कोरोना के हालात, जारी हुई आज की रिपोर्ट, इतने केस आए सामने

इन दिनों UAE अपने यहां पर बढ़ रहे कोरोना वायरस के नए केस को लेकर बहुत ही ज्यादा परेशान है। पिछले कई दिनों देश में कोरोना वायरस के नए मामलो में काफी ज्यादा वृद्धी हुई है। लेकिन आज UAE की कोरोना रिपोर्ट थोड़ी राहत दे रही है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 640 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 79, 489 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 468 नए मरीजों की रिवकरी भी हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की कुल संख्या 69, 451 तक पहुंच गई है।

पहले से सुधरे UAE में कोरोना के हालात, जारी हुई आज की रिपोर्ट, इतने केस आए सामने

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से एक भी नई मौ’त नहीं हुई है। फिलहाल देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या 399 है। मंत्रालय ने कहा कि देश में 84,000 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद ही इन नए मरीजो के बारे में पता चला है। UAE के अधिकारियों ने रोजना कोविड -19 मामलों की संख्या में हो रही तेज वृद्धि को पॉइन्ट आउट करते हुए कहा कि देश के लोगों को सरकार की तरफ से बताए गए कोरोना बचाव के एतिहाद नियमों को पूरी कड़ाई के साथ पालन करना चाहिए।

बता दें कि देश में शनिवार को 1,007 नए कोरोना वायरस मामले में सामने आई थी, देश में एक दिन के अंदर पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 के आंकड़े पार गई थी। UAE ऑफिसर ने कहा कि देश के कुछ लापरवाह निवासी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं साथ ही अपने और दूसरों के जीवन को भी ख’तरे में डाल रहे हैं। दुबई पुलिस ने शनिवार को एक कोरोना वायरस से संक्रमि’त युवक को गिरफ्तार किया, और उसे देश के होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ने के लिए Dh50,000 का जुर्माना लगाया है।