Placeholder canvas

पूरे अमीरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौ’त, 779 नये मामले आए सामने, साथ ही इतने लोगों की हुई रिकवरी

New Delhi: कोरोना वायरस के बढ़ते केस से आज दुनिया के कई देश परेशान है। ऐसा नहीं हैं कि दुनिया के सभी देशों ने कोरोना का आगे हार मान ली है, कुछ ऐसे भी देश हैं जिसने धीर- धीरे से कोरोना पर अपनी जीत दर्ज की है।दुनिया के ऐसे ही देशों की लिस्ट में UAE भी शामिल है। UAE अब धीरे – धीरे कोरोना निपटने में कामयाब हो रहे है। देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी भी फास्ट हो रही है।

हाल ही में UAE की स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान 779 नए कोरोना वायरस के मामलों की घोषणा की है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना हुई 5 मौतों के बार में भी सूचना दी है। इन सब के साथ मंत्रालय ने 325 कोरोना मरीजों के रिकवर होने की घोषणा है। बता दें कि में आए दिन कोरोना मरीजों की रिकवर केस में लगातार बढ़तौरी हो रही है। जो इस मुश्किल में एक बहुत अच्छा मोटीवेशन है।

पूरे अमीरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौ'त, 779 नये मामले आए सामने, साथ ही इतने लोगों की हुई रिकवरी

इसी के साथ देश के कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31,086 हो गई हैं। वहीं इन 5 मौ’तों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 253 तक पहुंच गई है। पूरे देश में लोगों के बीच 41,000 COVID-19 टेस्ट करने के बाद 799 नए कोरोना मामलों का पता लगाया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद से देश भर में 2 मिलियन से ज्यादा कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है।

UAE सरकार के प्रवक्ता डॉ आमना अल दहक अल शम्सी ने देश में कोरोना को कंट्रोल करने के काम में जुड़े फ्रंट लाइन के मेडिकल कर्मचारियों द्वारा की गई कोशिशो की तारिफ की, उन हीरो को सलाम किया जो अपना समय लोगों कि जान बचाने के लिए समर्पित कर रहे हैं, साथ ही कम्यूनिटी के मेबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं।