Placeholder canvas

दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान में कोरोना की वजह से बंद हुआ काम, 164 कर्मचारी संक्रमित

कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरी दुनिया में फैला हुआ है। दुनिया के कई बड़े बड़े देशों को अपने प्रकोप से डराने वाला ये वायरस अब दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान तक पहुंच गया है। जिसके बाद अब यहां पर भी काम बंद करवा दिया गया है।

बता दें कि दुनिया सबसे गहरी सोने की खदान साउथ अफ्रिका की पोनेंग गोल्ड माइंस है, जहां इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से काम पूरी तरह से बंद हो गया है। दरअसल पोनेंग गोल्ड माइंस में काम करने वाले 164 लोगों को कोविड-19 के टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। खदान में कोरोना मरीजों की इतनी बड़ी संख्या मिलने के बाद खदान को चलाने वाली कंपनी एंग्लोगोल्ड अशांति ने तुरंत यहां पर काम बंदी का निर्देश जारी कर दिया।

दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान में कोरोना की वजह से बंद हुआ काम, 164 कर्मचारी संक्रमित

खदान को चलाने वाली कंपनी ने बताया कि है कि खदाम में पाए कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इस सोने की खदान में नॉर्मल दिनों में कम से कम 4 हजार लोग काम करने के लिए जमीन के अंदर जाते है। बताया जाता हैं कि ये खदान इतनी गरही हैं कि इसके अंदर 10 एपायर स्टेट बिल्डिंग असानी से समा सकती है। इस खदान के सुरंग की लंबाई 380 किलोमिटर है।

कंपनी एंग्लोगोल्ड अशांति ने खदान को एक महीने के लिए बंद किया है। अगर जरूरत पड़ी तो खदान में बंदी और बढ़ सकती है। कंपनी ने बताया कि पिछले हफ्ते खदान में कोरोना पहला केस सामने आया थे। जिसके बाद उन्हेंन खदान में काम करने वाले 650 लोगों की और जांच करवाई गई। जानकारी के लिए बता दे कि पूरे साउथ अफ्रिका में कोरोना वायरस के टोटल मरीज की संख्या 22,500 से ज्यादा हो गई है। इतना ही नहीं पूरे देश में कोरोना से मरने वालों कि संख्या 429 हो गई है।