Placeholder canvas

UAE में कोरोना वायरस से 4 नई मौ’त, सामने आए कोरोना के इतने नए मामले और रिकवरी केस

हर रोज की तरह शनिवार, 17 अक्टूबर को भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

डेली मीडिया ब्रीफिंग के दौरान मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,538 मामलें नए सामने आए है। इन नए मामलों के साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 14, 387 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1, 411 नए मरीज रिकवर हुए है, जिसके साथ ही देश में कोरोना रिकवरी की कुल संख्या बढ़ कर 1, 06, 354 तक पहुंच गई है। इन सब के अलावा मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से चार नई मौ’तें भी हुई है।

UAE में कोरोना वायरस से 4 नई मौ'त, सामने आए कोरोना के इतने नए मामले और रिकवरी केस

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलो का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 1, 30, 567 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। जिसके साथ ही UAE ने कोविद -19 के प्रसार का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कार्यक्रमों के भाग के रूप में अब तक 11.44 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जैसा कि UAE में कोविद -19 वैक्सीन को डेवलप करने के वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व किया जा रहा है, जिसके हजारों निवासियों और नागरिकों ने पहले से ही एक जाब – नैदानिक टेस्ट में वॉलिन्टियर या फिर फ्रंटलाइनर के तौर पर हिस्सा लिया है।

Lancet Infectious Diseases जर्नल पर पोस्ट किए गए रिसर्च के अनुसार, Covid-19 के लिए BBIBP-CorV वैक्सीन, जो इस समय में संयुक्त अरब अमीरात में तीसरे ट्रायल के दौर से गुजर रहा है। इस वैक्सीन को फेज I और II के ट्रायल में सफल पाया गया था। रिसर्च में बताया गया है कि अबू धाबी में BBIBP-CorV वैक्सीन के फेज III के ट्रायल के परिणाम इस जानकारी देंगे कि क्या यह टीका SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावकारी है, इसके साथ ही कितने समय तक ये इंसान के शरीर में सुरक्षात्मक प्रभाव बनाए रखता है।