Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE में आज सामने आए कोरोना के 1968 नए मामले, जानिए कितने मरीज हुए रिकवर

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से हर रोज कोरोना के नए केस, रिकवरी और होने वाली मौ’तों की संख्या बतलाता है। इसी कड़ी में आज, 7 जून के दिन भी नई कोरोना रिपोर्ट का अपडेट किया गया है।

मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 1,968 नए मामले सामने आए है। वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 1933 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

अभी-अभी: UAE में आज सामने आए कोरोना के 1968 नए मामले, जानिए कितने मरीज हुए रिकवर

मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 3 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है।कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 585,039 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 564,509 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 1702 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 208,090 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में बीते 24 घंटे में एक लाख नए केस सामने आए हैं, जबकि 1.74 लाख कोविड मरीज रिकवर हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,00,636 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि 2427 कोविड मरीजों की मौ’त हुई है। वहीं, बीते एक दिन में 1,74,399 कोरोना मरीज ठीक हुए हैंय़ देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से घटने के साथ अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 14 लाख है।