Placeholder canvas

यूएई ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 मामलों की जानकारी दी है। गुरूवार, 29 जुलाई को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 1,550 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही इस वायरस से 1,508 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं इस वायरस से 5 मौ’तें हुईं है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 302,236 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं इन नए मामलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 29 जुलाई तक कुल मामलों की संख्या 677,801 पहुंच चुकी है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 652,183 है और म’रने वालों की संख्या अब 1,939 हो गई है।

यूएई ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

वहीं इसी बीच यात्रा को और आसान बनाने के लिए, एतिहाद एयरवेज ने कहा है कि अबू धाबी से 72 घंटे की यात्रा के लिए विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों को यूएई की राजधानी लौटने पर नकारात्मक पीसीआर कोविड -19 परीक्षण रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय यात्रियों को एक नकारात्मक पीसीआर रिपोर्ट ले जाने की आवश्यकता होती है।

एयरलाइन ने कहा कि 72 घंटे से कम की यात्राओं के लिए, संयुक्त अरब अमीरात में लिए गए वैध पीसीआर परीक्षणों का उपयोग अब वापसी यात्रा के लिए भी किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अबू धाबी वापस उड़ान भरने से पहले एक और पीसीआर परीक्षण करने की आवश्यकता नहीं है। प्रमाणपत्र 72 घंटे के लिए वैध होगा।