Placeholder canvas

UAE में कोरोना से 24 घंटे के भीतर हुई 5 लोगों की मौ’त, जानिए नए केस और रिकवरी के ताजा आकंड़े

यूएई में आज स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से कोरोना के ताजा आकंड़े की रिपोर्ट दी गई है। 19 जून को जारी की गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि आज कोरोना वायरस के 1850 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 1826 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

मंत्रालय की तरफ कोरोना से होने वाली मौ’तों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से 5 और लोगों की जा’न चली गई है। कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 612,029 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 591,061 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।

UAE में कोरोना से 24 घंटे के भीतर हुई 5 लोगों की मौ'त, जानिए नए केस और रिकवरी के ताजा आकंड़े

वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की च’पेट में आकर 1757 लोगों ने अपनी जा’न गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा अभी तक पूरे अरब अमीरात में करीब 55 मिलियन पीसीआर टेस्ट किए जा चुके है।

यूएई के अलावा अगर भारत की बात किया जाए तो भारत में कोरोना के पॉजिटिव मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मरीज मिले हैं, जो 81 दिनों में सबसे कम मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 1576 कोरोना मरीजों की मौ’त हुई है, जबकि इस दौरान 87,619 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे हैं। यह लगातार 38वां दिन है, जब कोरोना के नए मामलों के मुकाबले महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है।
देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.22 फीसदी पर आ गया है।